सोहना,(उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक युवक को अंसल की पहाडिय़ों में बने बंसल फार्महाउस के पास से अवैध हथियारों के साथ पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए
आरोपी की पहचान हरेन्द्र पुत्र प्रकाश सिंह मूल निवासी गांव सैयदपुर, तहसील जसकोली, जिला संभल, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सीआईए पुलिस में कार्यरत एक सहायक सबइंस्पेक्टर को एक मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि अंसल की पहाडिय़ों में बने बंसल फार्महाउस के पास एक स्थान पर एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है। उसके पास हथियार है। वह कोई भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है। मुखबिर को सूचना को सही मान सीआईए पुलिस में कार्यरत एक सहायक सबइंस्पेक्टर की अगुवाई में पुलिस की एक टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक को घेराबंदी डाल पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से दो पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस मिलने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए थाने में ले आई। पुलिस का कहना है कि पुलिस पकड़े गए युवक की जन्म कुंडली भी खंगाल रही है कि कही उसका कोई आपराधिक रिकार्ड तो नही रहा है।
Comments