चौबीस में से ज्यादातर फीडर बे्रकडाउन होने से बिजली-पानी गुल-जनता में मची त्राहि-त्राहि

Khoji NCR
2021-05-31 15:15:11

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर तेज अधंड के बाद हुई मूसलाधार बारिश में स्थानीय पावरहाउस के तहत काम करने वाले चौबीस में से ज्यादातर फीडर ब्रेकडाउन हो गए। जिससे प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह ब्ल

क आउट हो गया। बिजली सप्लाई ठप होने पर लोगों को उम्मीद थी कि बारिश बंद होने पर बिजली सप्लाई पहले की तरह सुचारू हो जाएगी लेकिन आज भोर सवेरे से गुल बिजली अभी तक चालू नही हो पाई है। परेशान लोग बार-बार पावरहाउस में फोन कर रहे है लेकिन पावरहाउस का मोबाइल नंबर-9053024617 बंद होने की वजह से परेशान लोग अपनी शिकायत तक दर्ज नही करा पा रहे है और ना ही बिजली ना आने का रोना रो पा रहे है। जिससे प्रभावित क्षेत्र में हजारों उपभोक्ता परेशान हो रहे है। बिजली गुल के चलते जनता के बीच बिजली-पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई क्योकि शहरी क्षेत्र में सुबह से ही ना तो बिजली की आपूर्ति हो रही है और बिजली ना होने से पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह ठप होकर रह गई है। ऐसे में इनवर्टरों तक के फेल हो जाने से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली के अभाव में घरेलू काम धंधे और लघु उद्योग ठप्प होने के अलावा बिजली उपकरण भी दिखावा बन गये है। लोगों की माने तो स्थानीय पावरहाउस के तहत चलने वाले चौबीस फीडरों पर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ काफी गांव लगते है लेकिन उपरोक्त फीडरों पर बिना उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना दिए बिजली काटे जाने से जहां घरेलू कामधंधे अधर में लटक गए है, वही बिजली से होने वाले कामधंधे नही हो पा रहे है। जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। लोगों ने बिजली गुल होने का रोना रोते हुए बताया कि सुबह से गुल हुई बिजली आपूर्ति अभी तक बहाल ना होने से लोगों को कदम-कदम पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही बिजली गुल होने से लोगों के बीच बन रहा गुस्सा कभी भी ज्वालामुखी की मानिंद फटने की आशंका यहां बलवती होने लगी है। जागरूक लोगों का कहना है कि बिजलीनिगम को यदि इतना लंबा पावर कट लगाना था तो उसकी सूचना लोकल मीडिया के जरिए देनी चाहिए थी ताकि लंबे बिजली कट की जानकारी पाकर लोग उसी हिसाब से अपने घरेलू काम धंधों और अन्य कार्यों को निपटा लेते और लोगों को परेशानियां ना उठानी पड़ती। अधिवक्ता जितेन्द्र शर्मा एडवोकेट समेत कई जागरूक लोगों का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत बिजली निगम के आला अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री सिंगल विंडो में करेंगे और बताएंगे कि लोगों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति के दावों के बावजूद बिना बताए बिजली काटी गई है। घोषित के साथ-साथ अघोषित कट भी जमकर लग रहे है। बिजलीनिगम में सबडिवीजन के एसडीओ रविन्द्र बैनीवाल का कहना है कि यहां पर हो रही मूसलाधार बारिश व आंधी के कारण कुछ क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। साथ ही तेज आंधी व बारिश के कारण भी बिजली सप्लाई बाधित है। लाइन पर चल रहा काम पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सेवा पहले की तरह बहाल कर दी जाएगी।

Comments


Upcoming News