सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर अरावली की पहाडिय़ों में पक्षियों को मारने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान आलोक व नवीन मूल निवासी गांव कोबरी, जनपद गुमला,
ारखंड हालआबाद झुग्गी-झोपड़ी नाथूपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी में आरोपियों के पास से एक उल्लू व एक कबूतर बरामद किया है। दोनों पक्षी मरी हुई हालत में मिले है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार वन्य जीव निरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हे इस बात की जानकारी मिली कि गांव नाथूपुर के समीप अरावली की पहाडिय़ों में कबूतर व उल्लू समेत पक्षियों को मारकर उनका शिकार करने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा हुआ है। सूचना पाकर वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। साथ ही पुलिस को भी पूरे मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के पास से एक उल्लू व एक कबूतर मरी हालत में बरामद होने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में वन्य जीव निरीक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी।
Comments