किसान अपनी फसल का बीमा इकत्तीस जुलाई तक कराए : एसडीएम चिनार चहल

Khoji NCR
2021-05-31 15:11:53

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना जोन की एसडीएम चिनार चहल के अनुसार क्षेत्र के किसान अपनी खरीफ फसल का प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत इकत्तीस जुलाई तक बीमा करा ले। इस बीमा के तहत बाजरा, धान, कपास व मक्का,

गेंहू, जौ, चना, सरसो, सूरजमुखी समेत नौ फसलों का बीमा कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा। इसलिए जिन किसानों ने अपने खेतों में उपरोक्त फसल की बिजाई की है, उसकी सूचना वह तत्काल रूप में फार्म भी भरकर बैंक में जमा करवा दे और कृषि विभाग को भी अवगत करा दे ताकि जरूरत के वक्त उन्हे फसल का बीमा क्लेम मिल सके। इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के सोहना शहर स्थित पुराने तहसील कार्यालय में बने कृषि कार्यालय में संपर्क करे और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाए। एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि जिन किसानों ने बैंक से लोन लिया हुआ है और वह इस योजना में शामिल नही होना चाहते तो वह चौबीस जुलाई तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन कर योजना से बाहर हो सकते है। यदि लोन लेने वाले किसान तय समय सीमा में अपने बैंक में आवेदन नही करते है तो संबंधित बैंक किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए खुद ही अधिकृत अथवा बाध्य होंगे जबकि बिना लोन वाले किसान ग्राहक सेवा केन्द्र या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से फसल का बीमा करवा सकते है।

Comments


Upcoming News