पाकिस्तान में टिकटाक के लिए वीडियो बना रहा 25 वर्षीय युवक झेलम नदी में बहा

Khoji NCR
2021-05-31 14:59:28

लाहौर, । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आनलाइन प्लेटफार्म टिकटाक के लिए वीडियो शूट करते समय एक 25 वर्षीय युवक झेलम नदी में बह गया। शेख अली और उसके दोस्त ने रविवार को तय किया कि वे लोग नदी में छलां

लगाएंगे और उनका तीसरा मित्र उनकी कलाबाजी को शूट करेगा। छलांग लगाने के बाद अली पानी से बाहर नहीं निकल पाया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गोताखोरों को भी उसका शव नहीं मिला। अली के साथ नदी में छलांग लगाने वाला दूसरा साथी सुरक्षित है। इंटरनेट पर वीडियो शेयर करने वाली सेवा टिकटाक पाकिस्तान में लोकप्रिय है। खतरनाक वीडियो बनाते हुए अभी तक सैकड़ों युवकों की जान जा चुकी है। पिछले हफ्ते वीडियो बनाने के कारण 19 वर्षीय युवक की गई थी जान पिछले सप्ताह भी अपने सिर पर बंदूक रखकर ट्रिगर दबाने की फिल्म बनाते समय 19 वर्षीय युवक की जान चली गई थी। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में हुई। पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान सरकार ने अश्लीलता और अशोभनीय कंटेंट का उदाहरण देते हुए टिकटाक पर प्रतिबंध लगा दिया था। कंपनी से आश्वासन मिलने के बाद इसके अगले महीने प्रतिबंध हटा लिया गया था।

Comments


Upcoming News