हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित आनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्म कालिन प्रतियोगिता में एकल नृत्य मे हंसिका ने पाया द्वितीय स्थान।

Khoji NCR
2021-05-31 14:23:08

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव) नारनौल 31 मई हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चण्डीगढ़ की ओर से आनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।इसमें बच्चे घर से ही विभिन्न व

धाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।प्रथम सप्ताह में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में यदुवंशी विधालय नारनौल की 11वीं कक्षा की छात्रा हंसिका तंवर गांव गहली पुत्री विज्ञान प्रवक्ता धर्म सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस सफलता पर यदुवंशी स्कूल ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ,मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश यादव एवं प्राचार्य आर.एन.सिंह व पूरे स्कूल स्टाफ ने छात्रा हंसिका को बधाई दी।पिता धर्म सिंह ने बताया कि जिला उपायुक्त व सूचना अधिकारी उषा रानी द्वारा अखबार मे सूचना देने पर हमें पता चला और बेटी ने इसमें भाग लिया।अन्य बच्चों को भी इसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए।उन्होंने कहा कि बाल कल्याण विभाग का यह अच्छा कदम है इससे बच्चे कोरोना काल मे घर रहते हुए अपने समय का सदुपयोग व मनोरंजन कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News