बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को 3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य किया जाएगा वितरित : उपायुक्त।

Khoji NCR
2021-05-30 09:19:56

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि उपभोक्ता मामले एवम सार्वजनिक मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए मोबाइल एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से, डिपो से कोई

व्यक्ति कहीं से भी राशन ले सकता है। यह एप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का हिस्सा है। कोई भी उपभोक्ता अपने एंड्राएड स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकता है। एप के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी स्वयं यह चैक कर सकते हैं कि उन्हें कितना अनाज मिलेगा। अप्रैल व मई माह के दौरान जिला में 101 लाभार्थियों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन उपलब्ध करवाया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिला के 47 हजार 260 राशन कार्ड धारकों को मई व जून माह के दौरान 5 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड प्रति सदस्य निशुल्क वितरित किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार लगातार दो माह तक गेहूं बांटने का कार्य किया जा रहा है। मई माह के दौरान लगभग 85 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों को गेहूं का वितरण किया जा चुका है, शेष राशन कार्ड धारकों को इस सप्ताह के अंत तक गेहूं वितरित कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 2508 अंत्योदय योजना व 8548 बीपीएल कार्ड धारक है। इसके अलावा 36 हजार 204 ओपीएच कार्ड धारक है। सरकार ने सभी को दो माह का राशन मुफ्त देने का निर्णय लिया है। उपायुक्त ने बताया कि रेगूलर स्कीम के तहत मई से जुलाई माह तक अत्यंत गरीब परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज दिया जाएगा। इसमें 25 किलोग्राम गेहूं 2 रुपए प्रति किलोग्राम तथा 10 किलोग्राम बाजरा एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दिया जा रहा है। इसी प्रकार बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को भी 3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम बाजरा सहित कुल 5 किलोग्राम अनाज प्रति सदस्य वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंत्योदय एंव बीपीएल परिवारों को अनाज के अलावा एक किलोग्राम चीनी 13 रुपए 50 पैसे प्रति किलोग्राम, 2 लीटर सरसों का तेल प्रति कार्ड 20 रुपए प्रति लीटर तथा 6 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से एक किलोग्राम नमक भी वितरित किया जाएगा। गेहूं की दर 2 रुपए व बाजरे की दर एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर निर्धारित की गई है।

Comments


Upcoming News