अंतरिक्ष स्टेशन माड्यूल के लिए चीन ने लांच किया अंतरिक्ष यान, तय समय से एक महीने की हुई देरी

Khoji NCR
2021-05-30 09:18:32

बीजिंग, । चीन ने शनिवार को स्वत: संचालित कार्गो अंतरिक्ष यान लांच किया। यह अंतरिक्ष यान चीन के नए अंतरिक्ष स्टेशन तियान्हे के लिए आपूर्ति और उपकरण लेकर रवाना हुआ है। लांग मार्च-7 वाई3 राकेट, जो

ियांझू-2 को लेकर जा रहा है, हेनान प्रांत के वेंचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से रवाना हुआ। तियांझू-2 अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष स्टेशन तियान्हे से मिल जाएगा। यह अंतरिक्ष केंद्र के लिए आपूर्ति, उपकरण और प्रोपलेंट लेकर गया है। तकनीकी कारणों से इसे एक महीने की देरी से लांच किया गया है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, शुरुआती विलंब के बावजूद तियांझू-2 को पहले अंतरिक्ष केंद्र की आपूर्ति मिशन के लिए लांच कर दिया गया है। चीन ने अंतरिक्ष स्टेशन के मुख्य माड्यूल का 29 अप्रैल को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था। अगले साल के अंत तक चीन अंतरिक्ष में इस सुविधा का निर्माण पूरा कर लेना चाहता है। इसने अपने सबसे बड़े राकेट लांग मार्च-5बी से मुख्य माड्यूल का प्रक्षेपण किया था। वहीं, दूसरी तरफ चीन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नये मामलों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि नये संक्रमितों में शामिल दो अधिकारी स्थानीय तौर पर संक्रमण की चपेट में आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक स्थानीय रूप से प्रसारित दो मामले दक्षिण में स्थित गुआंगदोंग प्रांत के हैं जो हांगकांग से सटा हुआ है। आयोग ने बताया कि संक्रमण के अन्य मामले संभवत: विदेशों से संक्रमित होकर आए लोगों के हैं। एनएचसी के मुताबिक मुख्य भूभाग चीन में संक्रमण के कुल 91,061 मामलों में से मृतकों की संख्या 4,636 है।

Comments


Upcoming News