अमिताभ बच्चन को अपने साथ हुई इस 'घटना' पर आ रहा है बहुत गुस्सा, जानिए क्या है वजह

Khoji NCR
2021-05-30 09:15:15

नई दिल्ली,। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलासे करने की वजह से चर्चा में रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर खास पोस्ट साझा कर फैंस को अपनी जिंदगी क

बारे में बताते रहते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ पिता लेखक हरिवंश राय बच्चन को भी याद करते रहते हैं और उनकी कविताओं को सोशल मीडिया पर साझा भी करते रहते हैं। वहीं इस बीच पिता हरिवंश राय बच्चन के हाथों से लिखी कविताएं न मिलने पर बिग बी को गुस्सा आ रहा है। दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने घर में रेनोवेशन का काम करवाए हैं। इस दौरान उन्हें जब पिता के हाथों लिखी कविताएं नहीं मिली तो उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है। इसको लेकर उन्होंने एक ब्लॉग भी लिखा है और अपना गुस्सा जाहिर किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉक में हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'पिता जी की ऑटोबायोग्राफी में कई कविताओं के रेफरेंस हैं, लेकिन अब जब उन्‍हें ढूंढ़ रहा हूं तो उनके हाथ से लिखी यह कविताएं नहीं मिल रही हैं। बहुत गुस्सा आ रहा है कि बीते दिनों घर में कुछ बदलाव किए गए हैं , जिसके कारण मुझे पिता जी की कविताएं नहीं मिल रही हैं। वह उनकी ऑटोबायोग्राफी का ही हिस्सा हैं।' अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में आगे लिखा, 'मुझे बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि यह घटना मुझे इस कदर परेशान कर सकती है। यह एक तरह से लापरवाही है। आपने किसी चीज को एक जगह रख दिया है और जब आप वापस से उसे ढूंढ़ने जा रहे हैं तो मिल नहीं रही है या आप भूल गए हैं।' सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का लिखा यह ब्लॉग वायरल हो रहा है। अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ब्लॉग को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 5704 स्क्वायर फुट का डुप्लेक्स अपार्टमेंट 31 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह प्रॉपर्टी 34 फ्लोर की बिल्डिंग के 27वें और 28वें फ्लोर पर स्थित है। अमिताभ बच्चन ने यह प्रॉपर्टी 31 दिसंबर 2020 को खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री 12 अप्रैल 2021 को की गई है।

Comments


Upcoming News