नई दिल्ली,। अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी जबरदस्त एक्टिंग और फिटनेस के चलते इंटरनेट पर सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक्सरसाइज करते वक्त की तस्वीरें वीडियो शेयर करते रहते
ैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं और अपने फैंस को खाना खाने की टिप्स के बारे में बता कर रहे हैं। इस फोटो में वो शर्टलेस होकर वॉटरमेलन खा रहे हैं। साथ ही उनकी पत्नी अंकिता पीछे से आम दिखा रही हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने अपने फैंस को खाने की टिप्स देते हुए लिखा, ‘देवताओं का भोजन जैसा कि हिप्पोक्रेट्स ने 2000 से अधिक साल पहले कहा था और आयुर्वेंद ने उनसे एक हजार साल पहले कहा था, कि खाना दवा और दवा खाना है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘बुद्धिमानी से चुनें कि आप क्या, कब और कितना खाते हैं... बेहतर दिमाग, शरीर और आत्मा के लिए खांए, सिर्फ अपनी जीभ के लिए नहीं।’ अभिनेता की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो को अब तक कई हजार लोग कर चुके हैं। साथ ही कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिषेक आशा मिश्रा ने फोटो पर कमेंट कर लिखा, ‘अंत में यहां भी आम है। खान खाओ मनोरंजन मत करो।’ एक फैंस ने कमेंट कर लिखा, ‘गर्मियों में आम आह स्वर्ग।’ वहीं फैंस ने लिखा, ‘नाश्ते में फल खाओं, डॉक्टर को दूर रखता है।’ हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक महिला पुशअप्स करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘सेल्फी लेने वालों के लिए मेरे पसंदीदा पुशअप्स में से एक! मैं एक छोटे से बाजार की गली में था, मुझे लगता है कि ये रायपुर था शायद। वहां कुछ स्थानीय लोग स्वादिष्ट चीज खा रहे थे और इस महिला ने एक सेल्फी मांगी।’ उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘जैसे ही मैंने उन्हें 10 पुशअप्स करने के लिए बोला वो मेरे कैमरा ऑन करने से पहले ही पुशअप्स करने लगी। उन्हें साड़ी के साथ कोई समस्या नहीं थी। आसपास लोगों के मौजूद होने से भी कोई परेशानी नहीं थी और ना ही पुशअप्स करने का कोई बहाना था। कभी कभी आपको एक बहेतर जीवन जीने में सक्षम होने के लिए या अपनी पसंदीदा चीजों को हासिल करने के लिए ये सोचना जरूरी है कि हां मैं ये कर सकता हूं।’ अभिनेता ने अंत में लिखा, ‘और हां मैंने उनके फोन पर एक बहुत अच्छी सेल्फी ली।’
Comments