BCCI वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से CPL को लेकर कर रहा है बात, कहीं IPL से न हो क्लैश

Khoji NCR
2021-05-30 09:08:42

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ क्रिकेट वेस्टइंडीज को कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत को एक सप्ताह या 10 दिन आगे बढ़ाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है, ताकि सितंबर में

ूएई में आइपीएल के फिर से शुरू होने के लिए खिलाड़ियों का बबल-टू-बबल ट्रांसफर सुनिश्चित हो सके। COVID-19 महामारी के कारण आइपीएल के 14 वें सीजन को बीच में ही निलंबित करना पड़ा और शनिवार को BCCI ने UAE में सितंबर के मध्य में इंडियन प्रीमियर लीग को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी। कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 28 अगस्त से शुरू होने वाला है, जिसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि आइपीएल का शेष हिस्सा 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों के पास सेटल होने का कोई समय नहीं बचेगा। रविवार को पीटीआइ से बात करते हुए बीसीसीआइ से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "हम क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगर कुछ दिन पहले सीपीएल को समाप्त किया जा सकता है, तो यह सभी खिलाड़ियों को दुबई में बबल टू बबल ट्रांसफर और अनिवार्य तीन-दिवसीय क्वारंटाइन को समय पर पूरा करने में मदद करेगा।" यदि बीसीसीआइ और सीडब्ल्यूआइ तारीखों पर एक समझौते पर पहुंचने में विफल रहते हैं, तो कुछ सबसे बड़े खिलाड़ी शुरुआती कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं या आइपीएल के बाकी बचे मैचों का पहला भाग मिस कर सकते हैं। दोनों टी20 लीग में शामिल बड़े नाम मुंबई इंडियंस के प्रभावशाली ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, तेजतर्रार बल्लेबाज क्रिस गेल, अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन और फैबियन एलन हैं। कीमो पॉल, सुनील नरेन और त्रिनिदाद और टोबैगो के कोच ब्रेंडन मैकुलम भी इस लीग का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज ही नहीं, फाफ डुप्लेसिस जैसे कई और विदेशी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

Comments


Upcoming News