सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर पुलिस चौकी में प्रभारी पद पर कार्यरत सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार का तबादला अन्यत्र होने पर शनिवार को उनके स्थान पर आए सबइंस्पेक्टर राकेश कुमार ने यहां पर शहर पुलिस
ौकी प्रभारी पद पर अपना कार्यभार आज ग्रहण कर लिया है। शहर पुलिस चौकी में प्रभारी पद पर कार्यभार संभालने के बाद सबइंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी के दरवाजे जरूरतमंदों के लिए सदैव खुले है। किसी के साथ भी नाइंसाफी अथवा अन्याय कतई नहीं होने दिया जाएगा। कानून सम्मत कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि चौकी में शिकायत लेकर आने वाले फरियादी की शिकायत पूरे ध्यानपूर्वक सुनी जाएगी और उसे न्याय देने-दिलाने में कोई कसर बाकी ना रख छोड़ी जाएगी। उन्होने संकेत दिए है कि अब शीघ्र ही अनैतिक कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी तरीके से अभियान चलाया जाएगा। आवारा प्रवृति वाले लडक़ों व मनचलों पर नकेल कसने के लिए सादा लिबास में पुलिस जवान सार्वजनिक स्थानों और गली-मुहानों के नुक्कडों, गली-मोहल्लों में लगाए जाएंगे ताकि महिलाओं को पूरी सुरक्षा मिले। मनचलों को उनकी सही जगह जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। कार्यभार संभालते ही नवनियुक्त शहर पुलिस चौकी में प्रभारी पद पर कार्यभार संभालने के बाद सबइंस्पेक्टर राकेश कुमार ने आज शहर पुलिस चौकी में तैनात मातहतों की बैठक ली और उन्हे अपना कार्य पूरी ईमानदारीपूर्वक, तत्परता व निष्पक्षतापूर्वक करने के निर्देश दिए।
Comments