सोहना,(उमेश गुप्ता): साइबर ठग नए-नए तरीके इजाद कर लोगों को ठगने से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है, जिसमें एटीएम पर पैसे निकालने गए एक युवक से एक ठग ने मदद करने के नाम पर उसका एटीएम
ार्ड बदल कर पच्चीस हजार रुपए की ठगी कर ली। पीडि़त को ठगी का पता उस वक्त लगा, जब उसके मोबाइल में पच्चीस हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। पीडि़त युवक हकीम ने साइबर अपराध रोकथाम पुलिस थाने में लिखित में शिकायत देकर ठग को पकड़े जाने और निकाले गए रुपए बरामदगी की गुहार लगाई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त हकीम निवासी सोहना ने साइबर अपराध रोकथाम पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि उन्हे कुछ पैसे की जरूरत आई तो एक एटीएम से रुपए निकालने गए। उन्होने बताया कि उन्होने एक बैंक की शाखा में अपना खाता खोला हुआ है। उसे कुछ पैसे की जरूरत आई तो वह शहर सोहना स्थित एक एटीएमबूथ पर रुपए निकालने गया तो अचानक उसके हाथ से एटीएमकार्ड नीचे गिर गया। तभी वहां खड़े 2 युवकों में से एक युवक ने मददगार बन उसका एटीएमकार्ड बदल दिया। जब उसने रुपए निकाले जाने के लिए अपना एटीएमकार्ड मशीन में डाला तो पैसे नही निकले। तब वहां मौजूद मददगार बन युवक ने उनसे कहा कि अभी सर्वर में दिक्कत आ रही है। इसलिए पैसे नही निकल पा रहे है। इसलिए एटीएम मशीन काम नही कर रही है। किसी दूसरे एटीएम मशीन पर जाकर पैसे निकाल लो लेकिन कुछ देर बाद अचानक उसके मोबाइल पर उसके खाते से पच्चीस हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। तब वह एटीएमकार्ड लेकर बैंक में गया। बैंककर्मियों ने एटीएमकार्ड की जांच कर बताया कि आपके हाथ में जो एटीएम कार्ड है, यह आपका ना होकर किसी दूसरे का है। आपका एटीएमकार्ड कोई दूसरा व्यक्ति प्रयोग कर रहा है। जिस पर उसने बैंक में अपने एटीएमकार्ड को ब्लाक करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया और पुलिस में अपने साथ ठगी की शिकायत दी। पीडि़त का कहना है कि ठग ने चालाकी से उसका एटीएमकार्ड बदल कर पच्चीस हजार रुपए की चपत लगा दी है। यदि पुलिस चाहे तो पुलिस बैंक प्रबंधन से एटीएम स्थल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज ले तो ठग को आसानी से पहचान कर पकड़ा जा सकता है। पीडि़त ने बैंक प्रबंधन से एटीएम स्थल वाली सीसीटीवी वीडियो फुटेज उपलब्ध कराए जाने और दोषियान की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की है। पीडि़त ने कहा कि कैसा जमाना आ गया है। चंद लोग मेहनत-मजदूरी कर ईमानदारी से आजीविका चलाने की बजाय ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर लोगों को ठगने का काम कर रहे है। जिससे मानवता शर्मसार हो रही है। पीडि़त ने एटीएमकार्डधारकों से भी सावधानी बरतने का आग्रह किया है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार पीडि़त की शिकायत पर साइबर अपराध रोकथाम पुलिस थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ठग की पहचान कर ठगी गई रकम समेत जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments