सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर व्यापारमंडल संघ से जुड़ी सभी ट्रेड यूनियनों की सामूहिक बैठक शनिवार को व्यापारमंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सभी ट्रेड यूनियन
ों और व्यापारमंडल संघ के तमाम पदाधिकारियों और आमंत्रितों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कई घंटों लंबी चली इस बैठक में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने बताया कि महीने का अंतिम रविवार होने के कारण तीस मई को बाजार में सभी दुकानदार अपनी दुकानों को बंद रखेंगे और इकटठा होकर गांव इंडरी के संगम स्कूल मैदान में आयोजित होने वाली महापंचायत में बढ़-चढक़र शिरकत करेंगे। व्यापारियों ने बताया कि वह सभी अपने साथियों और अपने साधनों के साथ महापंचायत में शामिल होंगे। बैठक में बोलते हुए विभिन्न वक्ताओं ने गांव खेड़ाखलीलपुर के रहने वाले आसिफ हत्याकांड मामले में निर्दोषों को पकड़े जाने पर रोष जताया और साफ कहा कि पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़े, उन्हे एतराज नही है लेकिन ना जाने किस दबाव में आकर प्रशासन निर्दोषों को गिरफ्तार कर रहा है। यहां पर अनाजमंडी स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला में कई घंटे लंबी चली इस बैठक में मौजूद व्यापारियों ने कहा कि यह लड़ाई निर्दोषों के हक में लड़ी जा रही है और इस मसले पर तीस मई को गांव इंडरी में जुडऩे वाली महापंचायत में सोहना का व्यापारी समाज जातपात, पार्टीबाजी, क्षेत्रवाद, गौत्रवाद और संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर बढ़-चढक़र हिस्सा लेगा। अन्याय हर्गिज सहन नही किया जाएगा और ना ही कानून को किसी के हाथों की कठपुतली बनने दिया जाएगा। व्यापारमंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी, पूर्व नगरपार्षद हरीश नंदा, संघ के संरक्षक पप्पू पठान, लाला बालकिशन गोयल बल्ले, अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान सेठ सुभाष बंसल व विजय अग्रवाल, अशोक गर्ग रेडीमेड वाले, नगरपार्षद मुकेश सैनी, गौरव चुघ आदि प्रमुखजनों समेत विभिन्न व्यापारी नेताओं ने बताया कि यहां पर गांव इंडरी में 30 मई को आसिफ हत्याकांड मामले में निर्दोषों को फंसाए जाने के विरोध में सर्वजातीय पंचायत जुड़ेगी। इस महापंचायत में सोहना इलाके के सर्वजातीय समाज और व्यापारी समुदाय के साथ-साथ सोहना क्षेत्र में लगते गांवों के साथ-साथ दक्षिणी हरियाणा, अहीरवाल, फरीदाबाद, पलवल समेत आसपास जिलों की सरदारी व जनप्रतिनिधियों समेत हिंदू समाज के सभी वर्गों के लोगों को पार्टीबाजी और जातपात से ऊपर उठकर आमंत्रित किया गया है। व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी का कहना है कि महापंचायत में शहर और क्षेत्र का व्यापारी समाज भी बढ़-चढक़र शिरकत करेगा। जिसको लेकर व्यापारी समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बैठक में बोलते हुए विभिन्न वक्ताओं ने आरोप लगाया कि आसिफ हत्याकांड की आड़ में निर्दोष लोगों को जान-बूझकर फंसाया जा रहा है। इलाके की मांग है कि आसिफ हत्याकांड में दोषियानों को ही पकड़ा जाए और निर्दोषों को छोड़ा जाए लेकिन पुलिस प्रशासन दबाव में आकर निर्दोषों को पकड़ रहा है। बैठक में मौजूद लोगों ने इस बात पर गहरा रोष जताया कि आसिफ हत्याकांड की आड़ में पुलिस प्रशासन पर आरोपी पक्ष के घरों में दबिश देने के नाम पर घरों में रखे सामान को तोडफ़ोड़ किए जाने के साथ-साथ घरों में रखे सामान को उठाकर अपने साथ ले जा रही है। गांव खेड़ाखलीलपुर में हालात ये बन गए है कि पीडि़त पक्ष के लोग पुलिस की छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ आ रहे है। सोहना शहर में भी छापेमारी कर किसी के घर में पुलिस ताला लगाने का काम कर रही है तो गांव खेड़ाखलीलपुर में भी घरों में आरोपियों को पकडऩे के लिए दबिश देने के नाम पर घरों में रखा सामान तोड़ा जा रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है कि पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है। ऐसे हालातों में मौजूद महिला एवं बच्चे पुलिस के खाकी का रौब दिखाने से डरे व सहमे हुए है। बैठक में मौजूद लोगों ने साफ-सपाट लहजे में कहा कि आसिफ की हत्या आपसी रंजिश में हुई है। बावजूद इसके निर्दोषों को फंसाने का काम हो रहा है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि दोषियों को ही गिरफ्तार कर सजा दिलाने का काम करे।
Comments