सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-पंद्रह के पार्क में आजादी आंदोलन के महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती के उपलक्ष्य में नगरपार्षद श्रीमती कुसुम गोयल की अध्यक्षता में एक क
ार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थितों के बीच मुख्य वक्ता रूप में बोलते हुए सोहना अग्रवाल सभा और नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट ने देश के निर्माण में महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के दिए गए योगदान से उपस्थितों को अवगत कराया और उन्हे भारत की आन-बान-शान का प्रतीक बतलाते हुए देश का गौरव बताया। उन्होने कहा कि वीर सावरकर के विचारों और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वह जल्द ही गांव-गांव का दौरा करेंगे और वीर सावरकर की जीवन गाथा से आम जनमानस को अवगत कराते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आग्रह करेंगे। उन्होने कहा कि वीर सावरकर को आज देश की जनता और छत्तीस बिरादरी के लोग इसलिए याद करते है कि वह प्रखर राष्ट्रवादी थे। उन्होने देश की एकता और अखंडता को सर्वोच्च रखा। सोहना अग्रवाल सभा और नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट ने मौजूदों के बीच बोलते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर ना सिर्फ एक क्रांतिकारी थे बल्कि भाषाविद, बुद्धिवादी, दृढ़ राजनेता, समर्पित समाज सुधाकर, दार्शनिक, महान कवि, इतिहासकार और ओजस्वी वक्ता थे। उनके इन्ही गुणों ने उन्हे महान लोगों की श्रेणी में उच्च पायदान पर लाकर खड़ा किया। इतिहास गवाह है कि वीर सावरकर ने अपना सारा जीवन भारत देश को स्वतंत्र करने में लगाया। वीर सावरकर अक्सर कहा करते थे कि मातृभूमि तेरे चरणों में पहले ही मैं अपना मन अर्पित कर चुका हूं। देशसेवा में ईश्वर सेवा है, यह मानकर मैने तेरी सेवा के माध्यम से भगवान की सेवा की है। नगरपार्षद श्रीमती कुसुम गोयल ने अपने संबोधन में बताया कि वीर सावरकर ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के केन्द्र लंदन में उनके विरूद्ध क्रांतिकारी समूह को इक_ा किया था और वर्ष-1906 में स्वदेश का नारा देते हुए विदेशी कपड़ों की होली जलाई थी। वीर सावरकर ने ही सर्वप्रथम पूर्ण स्वतंत्रता की आवाज उठाई थी। उन्होने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान नरेन्द्र मोदी में भी देश की जनता महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर तथा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल और स्वामी विवेकानंद जैसे राष्ट्रचिंतकों को देख रही है। देश के लोगों को अब भरोसा हो चला है कि नरेन्द्र भाई मोदी के प्रधानमंत्री के काल में देश ना केवल नई-नई ऊंची बुलंदियों को छूएगा बल्कि पाकिस्तान और चीन जैसे भीतरघाती दुश्मनों को उन्ही के तौर-तरीकों के आधार पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत की एकता और अखंडता को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद लाला देवकीनंदन सिंगला ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर किसी क्षेत्र और जाति विशेष के ना होकर समूचे राष्ट्र के सजग प्रहरी थे। हमें ऐसे क्रांतिकारियों के जीवन से अवश्य प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि हम सभी पार्टीबाजी, क्षेत्रवाद जैसे संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर प्रदेश और देश के विकास, समृद्धि, खुशहाली, उन्नति को बढ़ावा दे सके। साथ ही देश की एकता, अखंडता को और अधिक मजबूती मिल सके। उपस्थित लोगों ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और इस मौके पर अपने जीवन में महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के आदर्शों से पे्ररणा लेने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लोगों ने सामूहिक रूप से लिया है।
Comments