सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद में नगरपार्षद श्रीमती रेखा खटाना के प्रतिनिधि जगमेन्द्र खटाना ने क्षेत्र में दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों की आसिफ हत्याकांड के विरोध में निर्दोष लोग
ं को फंसाए जाने के खिलाफ व न्याय की मांग को लेकर रविवार, तीस मई को आयोजित होने वाली महापंचायत में साथियों समेत आने का न्यौता दिया और आग्रह किया कि सर्वजातीय समाज के लोग जातपात, पार्टीबाजी, गौत्रवाद जैसे संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर जनसंपर्क के दौरान उन्होने बताया कि यह महापंचायत गांव इंडरी के संगम स्कूल मैदान में आयोजित होगी, जिसमें इलाके के साथ-साथ आसपास लगते क्षेत्रों और कई जिलों से लोग शिरकत करेंगे। नगरपरिषद में नगरपार्षद श्रीमती रेखा खटाना के प्रतिनिधि जगमेन्द्र खटाना ने आरोप लगाया कि आसिफ हत्याकांड में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है। दूसरे पक्ष की तरफ से प्रशासन पर दवाब बनाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। वह चाहे हिन्दू-मुस्लिम कार्ड हो या इंटरनेशनल एजेंट द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल जबकि हमारा समाज सिर्फ निर्दोषों की रिहाई व निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है। जिसके लिए पहले भी छोटी-छोटी बैठके व पंचायते होती रही है। अब इसी विषय पर एक महापंचायत आयोजित हो रही है।
Comments