सरकारी कार्य में बाधा डालने व आत्महत्या का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार ।

Khoji NCR
2021-05-29 10:16:04

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । थाना कृष्णा गेट पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व आत्महत्या का प्रयास

रने का आरोप में विक्रम पुत्र रविन्द्र सैनी वासी शामगढ कालोनी जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुभाष चन्द्र ने दी। जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 28 मई 2021 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को योगेश रंगा ईस्टेट आफिसर हुड्डा कुरुक्षेत्र ने दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 28 मई 2021 को वह, ड्युटी मैजिस्ट्रेट अचिन नायब तहसीलदार कुरुक्षेत्र, कृष्ण लाल व सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, उप वीर सिह, उप निरीक्षक धनपत सिंह, एसपीओ रामकरण व महिला हवलदार रेनू की टीम सैक्टर-17 में केशल मॉल के सामने से अवैध अतिक्रमण हटा रही थी। जिस उसी समय ड्युटी मैजिस्ट्रेट ने विक्रम सैनी को सैक्टर-17 केशल मॉल के सामने से उसके द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाने को बोला तो उसने मौका पर आकर सरकारी कार्यवाही में बाधा डाली और कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिये अपने उपर तेल/पैट्रोल की बोतल डालकर आत्मा हत्या करने की कोशिश की। जिसको मौका पर खडे कर्मचारियों ने काबू करके आत्महत्या करने से रोका। आरोपी को काबू करके योगेश रंगा ईस्टेट आफिसर हुड्डा कुरुक्षेत्र की शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज जांच सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार को सौंपी दी । सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार की टीम ने मौका से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के कब्जे से आत्महत्या के लिए प्रयोग किये गये तेल की एक बोतल, कपडा व लाईटर बरामद कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया । जिसको माननीय अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा किया गया ।

Comments


Upcoming News