अमर उपाध्याय से 25 वर्ष छोटी हैं प्रियल महाजन, रोमांटिक सीन को लेकर कही ये बात

Khoji NCR
2021-05-29 10:00:56

नई दिल्ली,l 'मोलकी' सीरियल में नजर आने वाली प्रियल महाजन अमर उपाध्याय से 25 वर्ष छोटी हैl अब उन्होंने दोनों के बीच होने वाले रोमांटिक सीन को लेकर खुलकर बात की हैl उन्होंने कहा है कि शुरुआत में उन्ह

ं झिझक होती थीl शो में प्रियल महाजन एक युवा लड़की की भूमिका निभाती है, जिसकी शादी दो बच्चों के पिता से हुई है, जिसकी पत्नी का देहांत हो चुका हैl यह शादी दुल्हन खरीदने की रिवाज के अनुसार हुई हैl अब एक इंटरव्यू में प्रियल महाजन कहती है, 'मेरे और अमर उपाध्याय की उम्र के अंतराल से मैं चिंतित नहीं थीl इसके पीछे यह कारण है कि शो के निर्देशक और कई कलाकार भी मुझसे उम्र में बड़े हैंl' इस बारे में वह आगे बताती है, 'उम्र का अंतर मेरे दिमाग में नहीं आया था और मुझे लगता है यह भविष्य में भी नहीं आएगाl अमर सर मेरे से बड़े हैं लेकिन मुझे उनसे बात करते हुए कभी भी विचित्र नहीं लगताl हम सीन पहले डिस्कस कर लेते हैंl इसके चलते कोई और सुविधाजनक परिस्थिति नहीं होतीl हमें यह सीन करते समय मजा आता है और हम छोटे-छोटे जोक्स भी करते हैंl' प्रियल महाजन 19 वर्ष की हैं जबकि अमर उपाध्याय 44 वर्ष के हैंl उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में उनके साथ रोमांटिक सीन करना बहुत ही हिचकिचाहट होती थीl वह कहती है, 'शुरुआत में हमने रोमांटिक सीन नहीं किए थेl तब कहानी अलग थी लेकिन धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ी है और हमें रोमांटिक सीन करने पड़े हैं लेकिन ज्यादा रोमांटिक सीन नहीं हैl यह बस आंखों से करने थे लेकिन यह भी मेरे लिए बहुत कठिन थेl यह मेरा पहला शो है और मैं हर दिन सीख रही हूंl शुरुआत में मुझे मुश्किल लगता थाl मुझे लगता था मैं नहीं कर पाऊंगीl इसके बाद अमर सर ने मुझसे बात करना शुरू कियाl उन्हें शायद लगा होगा कि मैं कंफर्टेबल नहीं हूं और वह अच्छे से बात करते थे और सब चीजें सामान्य हो गई हैl' मोलकी शो नवंबर में शुरू हुआ हैl यह उत्तर प्रदेश और हरियाणा की कहानी हैl इसमें प्रियल महाजन पूर्वी की भूमिका निभा रही हैl

Comments


Upcoming News