नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान और सैफ अली ख़ान की दूसरी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का रिश्ता भले ही सौतेला हो, लेकिन दोनों के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी है। सारा से जब भी करीना
े साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा जाता है वो हमेशा एक पॉजिटिव जवाब देती हैं। सारा अक्सर शोज़ में या इंटरव्यूज़ में करीना कपूर की तारीफ कर चुकी हैं। इतना ही नहीं सारा का कहना है कि उनके और करीना के बीच मां बेटी जैसा रिश्ता नहीं बल्कि दोस्त जैसा रिश्ता है। स्टेप मदर होने के बावजूद सारा, करीना का नाम लेती हैं। हां, लेकिन जब सैफ और करीना की शादी हुई थी उस टाइम वो ज़रूर कन्फ्यूज़ थीं कि वो करीना को क्या कहकर बुलाएं। इस बात खुलासा सारा खुद कर चुकी हैं। इस किस्से के बारे में खुलासा करते हुए सारा ने बताया था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो करीना को क्या कहें ‘आंटी’ या ‘करीना’।दरअसल, सारा और सैफ, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में शामिल हुए थे। इस दौरान सारा ने अपनी और करीना की बॉन्डिंग पर चर्चा करते हुए बताया कि, करीना खुद भी इस मामले में बहुत क्लीयर थीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि देखो तुम्हारे पास शानदार मां हैं। मैं चाहती हूं कि हम दोस्त बनकर रहें’। सारा ने आगे बताया कि ‘पापा नहीं चाहते थे कि मैं करीना को कभी भी छोटी मां कहूं क्योंकि वो करीना को असहज महसूस नहीं करवाना चाहते थे’। इसके बाद सारा ने बताया ‘मैं पहले बहुत कन्फ्यूज़न में थी कि मैं उन्हें क्या बुलाऊं? करीना? या आंटी? तो पापा ने कहा ‘तुम्हें उसे आंटी कहने की कोई ज़रूरत नहीं है। पापा ने मुझे वॉर्न किया कि वो नहीं चाहते कि मैं करीना कपूर को आंटी कहकर बुलाऊं। इसलिए मैं उन्हें ‘K’ या करीना कहकर ही बुलाती हूं’।
Comments