सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नंबरदार मूलचंद और नंबरदार तेजपाल तथा जगदीश चंद्र जाजोरिया की अगुवाई में लोगों ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में पौधारोपण किया और इस
मौके पर पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के वक्त में शुद्ध आक्सीजन बहुत जरूरी है, जो हमें पेड-पौधों से अच्छे से मिलती है। हम सभी को चाहिए कि हम अपने आसपास खाली स्थानों पर पीपल, बरगद व बड़ और नीम के पेड़ ज्यादा से ज्यादा तादाद में लगाए ताकि किसी भी बीमारी और प्राकृतिक आपदा से बचाव रहे। नंबरदार मूलचंद और नंबरदार तेजपाल तथा जगदीश चंद्र जाजोरिया ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की कमी के चलते देश में हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी। हालात ये हो गए कि लोग अपने बीमार परिजन को अस्पताल में दाखिल कराने और आक्सीजन के लिए पैसे हाथों में लिए घूमते रहे लेकिन ना तो अस्पतालों में सभी जरूरतमंद लोगों को बैड मिल पाए और ना ही सभी लोगों को मांग के अनुरूप आक्सीजन मुहैया हो पाई। जिसका नतीजा रहा कि देश में हजारों रोगियों ने आक्सीजन व बैड ना मिलने के चलते दम तोड़ दिया। हमें प्रकृति से छेड़छाड़ की बजाय उसकी अच्छे से रख-रखाव और प्रकृति पर बढ़ावा देने पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। वार्ड-पांच में दमकल उपकेन्द्र कार्यालय के समीप नंबरदार मूलचंद लाखुवासिया के प्रतिष्ठान पर युवाओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए युवाओं ने हिस्सा लिया। बैठक में मौजूदजनों के बीच बोलते हुए नंबरदार तेजपाल लाखुवासिया ने शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देने और प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए युवाओं को जरूरी टिप्स दिए और आग्रह किया कि वह उन द्वारा शुरू की गई ‘पांच वर्ष-पांच वृक्ष’ मुहिम से जुडक़र पर्यावरण को बढ़ावा देने में आगे आए और अपने मनचाहे स्थान पर अपनी पसंद के पांच पौधे पांच वर्षों में लगाकर उनकी अच्छे से देखभाल करे। उन्होने कहा कि पौधों के बिना स्वस्थ जीवन संभव नही है। प्रदूषण को खत्म करने और शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देने में पेड़ औषधि से कम नही है। पेड़ों से हमें शुद्ध आक्सीजन मिलती है। वातावरण प्रदूषित होने से बचता है। अधिक पौधे होने पर बरसात भी अधिक होती है। इस मौके पर गांव मंडावर के सरपंच धन सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार, युवा समाजसेवी कार्तिक नंबरदार, पूर्व नगरपार्षद नंद किशोर, बिजेन्द्र कुमार, उमराव सिंह, राकेश रोहिल्ला, वेदराम मंडावर, चौधरी लालचंद, प्रकाश चंद्र, तेजपाल, शिक्षाविद मुकेश कुमार, अमीलाल, अरविंद कुमार, दुष्यंत सिंह, नंबरदार सुभाष चंद्र, नंबरदार जीतराम, पूर्व सरपंच श्याम सिंह, कृष्ण कुमार, मदनलाल आदि प्रमुखजनों ने भी अपने विचार रखे।
Comments