सोहना के गांव दौहला के रहने वाले इंजीनियर अजय राघव का अकस्मात निधन

Khoji NCR
2021-05-27 10:05:38

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के गांव दौहला में रहने वाले पत्रकार संजय राघव के बड़े भाई और पेशे से इंजीनियर अजय राघव का अकस्मात निधन हो गया है। इंजीनियर अजय राघव अपने पीछे धर्मपत्नी और तीन बच्चों

ो छोड़ गए है। जैसे ही गांव में इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी कि इंजीनियर अजय राघव का अकस्मात निधन हो गया है तो ग्रामीणों को यकीन नही हुआ और ग्रामीणों की भीड़ उनके आवास पर जुटने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि इंजीनियर अजय राघव बहुत ही हंंसमुख व नेक दिल इंसान थे, जो हर वक्त जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे रहते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियर अजय राघव कई दिनों से बीमार चल रहे थे और एक अस्पताल में उपचाराधीन थे। अस्पताल में उपचाराधीन इंजीनियर अजय राघव का शव जैसे ही गांव में आया, हर किसी के आंखों से आंसू निकल पड़े। गांव के स्वर्गधाम में कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा लागू नियमों व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया गया। इंजीनियर अजय राघव के निधन पर हलका विधायक संजय सिंह, राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष रहे बाबू जतनबीर राघव, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी, पूर्व नगरपार्षद व पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष हरीश नंदा राजू, अग्रवालसभा के प्रधान रजनीश जिंदल एडवोकेट, नगरपार्षद नगेश मुखी, लायंसक्लब के पूर्व प्रधान लायन सुरेश मदान, शिवकुंड प्रबंधन कमेटी के प्रधान अनुराग राणा, डाक्टर एसपी राठौर, राजेन्द्र सिंह राघव दौहलिया, युवा समाजसेवी राघव, हरीश गोयल, जेवरात सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान लाला जयप्रकाश गुप्ता सर्राफ, जीआईसी एजेंट कमल गुप्ता, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवदत्त शर्मा एडवोकेट आदि प्रमुखजनों समेत कई जिलापार्षदों, ब्लॉकसमिति मैंबरों और नगरपरिषद के मौजूदा व पूर्व पार्षदों समेत क्षेत्र के प्रमुखजनों ने गहरा शोक जताया है।

Comments


Upcoming News