सोहना,(उमेश गुप्ता): विशाल हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आसिफ हत्याकांड की आड़ में चंद लोगों पर अपने स्वार्थों की पूर्ति करने और मॉब लिचिंग के नाम पर राजनीति करते हुए स
माज में आपसी प्रेम-प्यार और भाईचारा बिगाड़े जाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि अपराधी की कोई जात-बिरादरी, धर्म-मजहब नही होता है। सबकी बहन-बेटियां बराबर होती है। निकिता तोमर हत्याकांड के दौरान धर्म के ठेकेदार और आज मॉब लिचिंग की बात करने लोग कही नजर नही आए। ऐसे लोग अब आसिफ हत्याकांड की आड़ में अमन-चैन का माहौल बिगाडऩे का काम कर रहे है। विशाल हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि आसिफ हत्याकांड की शुरूआत से लेकर अब तक हर दृष्टिकोण से पूरी ईमानदारी से जांच होनी चाहिए। उन्होने आरोप लगाया कि इससे पहले आसिफ ने अपने ही गांव के एक लडक़े पर गोली चलाई थी। यह अलग बात है कि उस लडक़े की किस्मत अच्छी निकली और वह गोली की जद में आने से बच गया। उन्होने आरोप लगाया कि वर्ष-2010 में सोहना के गांव अभयपुर में रहने वाले डीजे संचालक बिजेन्द्र हत्याकांड को सोहना शहर में चिल्डप्वाइंट के समीप अंजाम दिए जाने वाले मामले में भी इसका नाम आया था। विशाल हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने खुलासा किया कि रोजकामेव पुलिस थाने में भी आसिफ पर 2 मुकदमे दर्ज थे और थाना सदर सोहना में भी इस पर एक मुकदमा दर्ज पाया गया है। इस बात की गहराई से जांच-पड़ताल होनी चाहिए कि अपराध की दुनिया में आरोपी किसके इशारे पर काम कर रहा था और इसके पीछे वह कौन लोग है, जिनके इशारे पर यह उपरोक्त आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा। उन्होने कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोग इस मॉब लिचिंग का नाम दे रहे है जोकि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए समाज और शासन-प्रशासन को गुमराह करने का काम कर रहे है। उन्होने आरोप लगाया कि आसिफ की हत्या के बाद गांव खेड़ाखलीलपुर में एक समुदाय के लोगों ने इकटठा होकर आरोपी पक्ष के घरों पर पथराव किया और मातृशक्ति से दुव्र्यवहार किया गया। ऐसे में पुलिस प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर पथराव व दुव्र्यवहार करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए और आसिफ हत्याकांड की आड़ में निर्दोंषों का उत्पीडऩ बंद करना चाहिए। अन्यथा विशाल हिंदू युवा वाहिनी चुप नही बैठेगी।
Comments