Mirzapur के 'बबलू पंडित' विक्रांत मैसी को अमेज़न प्राइम से हुई शिकायत, फैन ने पूछा- नेटफ्लिक्स ने कहा है क्या?

Khoji NCR
2021-05-27 09:26:49

नई दिल्ली, । अमेज़न प्राइम वीडियो की कल्ट वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर में बबलू पंडित का यादगार किरदार निभाने वाले बेहतरीन एक्टर विक्रांत मैसी ने गुरुवार को एक बड़ा दिलचस्प ट्वीट किया, जिसमें उन्ह

ंने प्राइम वीडियो को सबटाइटल ना देने के लिए सोशल मीडिया में घेरा। विक्रांत का यह ट्वीट कई फॉलोअर्स को हैरान कर गया। वहीं, उन्होंने विक्रांत द्वारा उठाये गये मुद्दे के प्रति समर्थन भी ज़ाहिर किया। दरअसल, विक्रांत ने प्राइम वीडियो पर उपलब्ध क्षेत्रीय और दूसरी भाषाओं के कंटेंट को लेकर सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट करके प्राइम से कहा- क्षत्रीय और विदेशी भाषा की फ़िल्मों के ट्रेलर में सबटाइटल देना काफ़ी मददगार रहेगा। दर्शक को तय करने में मदद करता है। ताज्जुब है कि आपकी इतनी विशालकाय टीम में अब तक किसी ने इस बात पर तवज्जो नहीं दी। विक्रांत के ट्वीट पर अमेज़न हेल्प ने जवाब दिया कि उन्होंने आंतरिक टीम को इस फीडबैक के बारे में बता दिया है। उधर, विक्रांत की इस तंजिया शिकायत का यूज़र्स भी ख़ूब लुत्फ़ उठा रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूज़र ने मज़ाक करते हुए लिखा कि उन्हें नेटफ्लिक्स ने ऐसा करने के लिए कहा है। हालांकि, यूज़र ने विक्रांत की बात का समर्थन किया। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि सबटाइटल देने से उन लोगों को भी कंटेंट समझने में आसानी होगी, जो सुन नहीं सकते। यूज़र ने भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सबटाइटल्स को बेहतर करने की बात भी कही। एक और यूज़र ने लिखा- मुझे नहीं लगता कि यह उन्हें नहीं पता होगा। मगर फिर भी वो इस बड़े इशू को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। इसके पीछे कोई ख़ास वजह है विक्रांत? बता दें, विक्रांत ने छपाक, गिन्नी वेड सनी जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया है। इस साल विक्रांत सीमा पाहवा के निर्देशन में बनीं फ़िल्म रामप्रसाद की तेरहवीं में नजर आए थे, जो नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, सुप्रिया पाठक जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। विक्रांत 14 फेरे के अलावा संतोष सिवन की फ़िल्म मुंबईकर में भी नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में वो विजय सेतुपति, रणवीर शौरी, संजय मिश्रा, सचिन खेड़ेकर जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

Comments


Upcoming News