के छोटे बेटे अबराम के नाम का है दो धर्मों से कनेक्शन, एक्टर ने खुद किया था खुलासा

Khoji NCR
2021-05-27 09:23:49

नई दिल्ली,। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे लाडले यानी अबराम खान का आज जन्मदिन हैं। आज अबराम अपना 8वां जन्म​दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अबराम घर में सबसे छोटे हैं इस लिहाज से वो

रिवार के सबसे ज्यादा लाडले माने जाते हैं। माता-पिता से लेकर उनके भाई आर्यन खान और बहन सुहाना खान उन्हें ​बेहद प्यार करते हैं। अबराम के इस खास दिन पर शाहरुख और सुहाना सहित उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईंया दे रहे हैं। अबराम के रूप में पूरे परिवार का एक बहुत खूबसूरत सा तोहफा मिला था। वहीं कई बार खुद शाहरुख इंटरव्यू में अबराम को लेकर बात करते नजर आए हैं। यहां तक एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अबराम बिल्कुल उनके जैसे हैं। वह अक्सर उनके साथ तस्वीरें भी शेयर करते हैं। वहीं अबराम के जन्म के बाद जब शाहरुख ने उनका नाम रखा तो वो काफी चर्चा में रहा था। शाहरुख ने इसका बड़ा प्यारा मतलब भी बताया था। शाहरुख खान और गौर के बेटे अबराम का जन्म 2013 में सरोगेसी से हुआ था। वहीं शाहरुख खान ने अबराम के जन्म के बाद पीटीआई से बातचीत में बेटे अबराम के नाम का मतलब बताया था। उन्होंने कहा था कि उनके बेटे अबराम का नाम जरा हटकर है। साथ ही कहा था कि अबराम हजरत इब्राहिम का यहूदी नाम है। मुझे लगता है कि यह बढ़िया मिक्स है... इसमें हिंदू देवता राम का नाम भी है, यह बहुत प्यारा लगता है। इसी इंटरव्यू के दौरान शाहरुने ने मीडिया पर प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। दरअसल, अबराम 34 हफ्ते प्रीमच्योर थे और जन्म के बाद लंबे वक्त तक हॉस्पिटल में रहे हैं। ऐसे में मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स थीं, जिनको लेकर शाहरुख परेशान थे। उन्होंने कहा था कि मेरे अबतक के करियर में सिर्फ एक चीज ने मुझे परेशान किया कि आप लोग ऐसे बच्चे को टारगेट कर रहे हैं जो कि पैदा होने के बाद से बीमार है और इसको मुद्दा बना रहे हैं... मैं फिल्म स्टार हूं मुझे बदनाम कीजिए, मेरे बच्चों को नहीं।

Comments


Upcoming News