सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना जोन के सहायक पुलिस उपायुक्त संदीप मलिक की माने तो कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किये गये लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस-प्र
ासन द्वारा व्यापक कदम उठाये जा रहे है। पुलिस द्वारा जहां लोगों से घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया जा रहा है, वहीं जो व्यक्ति बार-बार बिना किसी वजह के घर से बाहर निकल रहे है और लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना कर रहे है, ऐसे लोगों के विरूद्ध पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के अलावा चालान भी किये गये है और वाहनों को इम्पाउंड करने की कार्यवाही भी की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस उपायुक्त संदीप मलिक ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे अपने घरों में ही रहे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को क्वारटाइन किया गया है, ऐसे लोग भी क्वारटाइन के नियमों की पालना करे। अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सम्बंधी अफवाह सोशल मीडिया, फेसबुक तथा वाटसएप पर फैलाने एवं लोगों को गुमराह करने, होम क्वारटाइन के नॉर्मस की उल्लंघना करने तथा आवारा घूमने, धारा-144 की उल्लंघना करने के मामलों में भी केस दर्ज किये जाएंगे। सहायक पुलिस उपायुक्त संदीप मलिक ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में ही रहे और प्रशासन का सहयोग करे। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए इसी प्रकार से सोशल डिस्टेशिंग लोगों को अपनानी होगी। नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह की ओर ध्यान ना दे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाई जाती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Comments