स्पेन: डायनोसॉर के विशालकाय मूर्ति में फंसने से युवक की मौत; पुलिस कर रही छानबीन- Video

Khoji NCR
2021-05-26 11:14:20

बार्सिलोना, । सजावट के लिए रखी गई डायनोसॉर की विशालकाय मूर्ति किसी के मौत का भी कारण बन सकती है, ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा। दरअसल स्पेन के बार्सिलोना में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। स्थानीय

ोगों का कहना है कि युवक का मोबाइल मूर्ति के भीतर गिरा जिसे निकालने की कोशिश कर रहा युवक खुद भी उसके भीतर गिर गया और वहां फंसकर उसने दम तोड़ दिया। लापता युवक का शव विशालकाय डायनोसॉर (dinosaur) की मूर्ति के भीतर मिला। यह मूर्ति बार्सिलोना के सैटेलाइट टाउन में है। ऐसा माना जा रहा है कि युवक डायनोसॉर के पेट के जरिए भीतर गया होगा और उसके पैर के हिस्से में गिर गया जहां फंसकर उसकी मौत हो गई। स्पैनिश पुलिस मामले की जांच कर रही है। बार्सिलोना के सैंटा कोलोमा डे ग्रामेनेट (Santa Coloma de Gramenet) में स्थित पेपियर मैक (papier-mâché figure) से आ रही दुर्गंध ने एक पिता-पुत्र की जोड़ी का ध्यान खींचा। इसके बाद पिता ने डायनोसॉर के पैर में पड़ी दरार से झांककर भीतर देखा और वहां शव के होने की जानकारी दी। इसके बाद अधिकारियों ने शनिवार को पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार परिवार ने इस शख्स के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड टीम बुलाई गई और 39 वर्षीय शख्स के शव को निकाला गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शख्स का मोबाइल फोन मूर्ति के भीतर गिर गया था जिसे निकालने की कोशिश में वह खुद भी गिर पड़ा और वहां फंसकर उसने दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि शख्स किस तरह वहां पहुंचा और कैसे उसकी मौत हो गई।

Comments


Upcoming News