युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने जातिसूचक शब्द प्रयोग करने के लिए मांगी माफी, कही ये बात

Khoji NCR
2021-05-26 11:08:00

नई दिल्ली, l बिग बॉस 9 की प्रतियोगी युविका चौधरी विवादों में पड़ गई है, उन्होंने जाति सूचक शब्द का उपयोग अपमानजनक तौर से किया हैl अपने व्लोग में युविका चौधरी जाति सूचक शब्द का उपयोग कर रही हैंl इस

े चलते सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में है, उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl उन्होंने इसके लिए क्षमा भी मांगी हैl इस बारे में युविका चौधरी ने कहा है कि उन्हें इस शब्द का अर्थ बिल्कुल भी नहीं पता था और उन्होंने जानबूझकर इस शब्द का उपयोग नहीं किया हैl इसके अलावा उन्होंने लोगों से बिना शर्त क्षमा मांगी हैl उनके पति और बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस नरूला ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर क्षमा मांगी हैl उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही हैl प्रिंस नरूला ने लिखा है, 'हम माफी चाहते हैंl हमें सच में इसका मतलब नहीं पता थाl युविका से गलती हुई हैl वह भी इंसान हैl कुछ लोग धमकियां दे रहे हैं जान से मारने की, क्या वह सही हैl वह गलत नहीं है पर फिर भी हम हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं जो जो भी शब्द से दिल दुखा हैl युविका चौधरी ने लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए क्षमा मांगी हैl उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस शब्द का अर्थ नहीं पता थाl युविका चौधरी ने लिखा है, 'हेलो दोस्तों, मुझे नहीं पता कि इस शब्द का क्या अर्थ हैl मैं किसी का भी दिल नहीं दुखाना चाहतीl मैं किसी को भी दुखी नहीं करना चाहती थीl मैं मैं समझती हूं कि आप सभी लोग इस बात को समझेंगेl' पति प्रिंस नरूला भी उनके समर्थन में आ गए हैl युविका चौधरी और प्रिंस नरूला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिवl वह एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर करते हैं जो कि काफी वायरल भी होती है।

Comments


Upcoming News