चेहरे के साथ हाथों पर नजर आ रहे बढ़ती उम्र के असर को कम करेंगे ये देसी घरेलू नुस्खे

Khoji NCR
2021-05-26 11:05:14

बढ़ती उम्र का असर सिर्फ चेहरे ही नहीं आपके हाथों पर भी नजर आता है। त्वचा सिकुड़ी हुई और ड्राई-ड्राई सी रहने लगती है। तो जवां नजर आने के लिए सिर्फ चेहरे की ही नहीं हाथों की भी केयर जरूरी है। तो आज

हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर हाथों की सॉफ्टनेस को बरकरार रखा जा सकता है। 1. नारियल तेल एंटी-ऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है। जो त्वचा के नेचुरल पीएच लेवल को बरकरार रखने के साथ उसकी नमी भी बनाए रखता है। तो नारियल तेल में नींबू का रस मिलाएं और इससे हाथों की 4-5 मिनट तक मसाज करें। और इसका कुछ दिनों तक रोजाना इस्तेमाल करें। 2. हाथों की कोमलता बनाए रखने और उसकी रंगत निखारने के लिए नींबू, ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर इसे हाथों पर लगाएं और रातभर रहने दैं। सुबह इसे धो लें। 3. सेंधा नमक, नींबू, ऑलिव ऑयल की थोड़ी-थोड़ी बूंद लेकर एक लिक्विड तैयार करें और इससे हाथों की कुछ देर तक मसाज करें। 4. बार-बार हाथ धोने की वजह से अगर वो बहुत ज्यादा ड्राई हो गए हैं तो गुलाबजल और दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर इससे हाथों की 4-5 मिनट तक मसाज करें। फर्क आपको कुछ ही दिनों में महसूस होने लगेगा। 5. हाथों पर बहुत ज्यादा टैनिंग हो गई है तो फ्रेश एलोवेरा जेल से कुछ देर मतलब 3-4 मिनट तक मसाज करें। रातभर लगाकर रखें और सुबह नॉर्मल पानी से धो लें। 6. सोने से पहले बोरोलिन या पेट्रोलियम जैली लगाकर सोएं। 7. हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए आलू को काटकर इसे हाथों पर रगड़ें। चाहें तो आलू को कद्दूकस कर इसका रस निकालकर भी इससे हाथों की मसाज की जा सकती है। 8. हफ्ते में एक से दो बार स्क्रबिंग जरूर करें। स्क्रबिंग के लिए चीनी, कॉफी पाउडर और नींबू का रस मिलाएं और हल्के हाथों से स्क्रबिंग करें।

Comments


Upcoming News