गौतस्करी में प्रयुक्त हो रहे कंटेनर से 20 गौधन बरामद-चार गौतस्कर गिरफ्तार-पुलिस ने किया मामला दर्ज

Khoji NCR
2020-12-01 11:52:08

सोहना,(उमेश गुप्ता): शासन-प्रशासन की बरती जा रही सख्ती के बावजूद गौतस्करी और गौकशी थमने का नाम नही ले रही है। साथ ही गौतस्कर गौधन की तस्करी करने और गौकशी की वारदातों को अंजाम देने के लिए तरह-तरह

े तरीके अपनाने से बाज नही आ रहे है। इस बात का खुलासा बीती देर रात उस वक्त हुआ, जब गौरक्षा के लिए बनी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत सबइंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार की अगुवाई वाली टीम ने एक कंटेनर में 20 गायों को गौकशी के लिए ले जाते वक्त जिंदा हालत में पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 4 गौतस्करों को पकडऩे में भी कामयाबी पाई है। जिनकी पहचान शाबिर पुत्र रशीद, इकरार पुत्र हाजी खान दोनों निवासियान गांव अकाता, जिला भरतपुर, राजस्थान, असलम पुत्र मकसूद निवासी गांव लाडम, जिला भरतपुर, राजस्थान और जुबेर पुत्र हसन निवासी गांव उटावड़, जिला पलवल के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने गौधन से भरे कंटेनर को कब्जा पुलिस में ले लिया है। देखने वाली बात ये है कि कंटेनर में पैर-मुंह बांधकर बड़ीे बेरहमी से 20 गौधन को भरकर गौकशी के लिए ले जाया जा रहा था। कंटेनर में जिंदा हालत में मिले गौधन बेहोश होने से पशु चिकित्सक को बुलाया गया है, जो गौधन का उपचार कर रहा है। फिलहाल जिंदा हालत में मिली गायों को प्राथमिक उपचार देकर नजदीक की गौशाला में पहुंचाया गया है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और कंटेनर मालिक व भाग निकले अन्य गौतस्करों की पहचान में जुटी है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत सबइंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार का कहना है कि अन्य गौतस्करों और कंटेनर मालिक की पहचान होते ही उन्हे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत सबइंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि गायों से भरे एक कंटेनर को गौतस्कर मेवात की तरफ गौकशी की नीयत से ले जा रहे है। सूचना को सही मान एसटीएफ समेत पुलिस की कई टीमें जगह-जगह नाकेबंदी करने में जुट गई। कुछ देर बाद जब एक नाके पर एसटीएफ टीम ने सामने से आ रही एक कंटेनर को आते देख रूकने का संकेत किया तो चालक ने कंटेनर की रफ्तार और तेज कर एसटीएफ टीम पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन पहले से मुस्तैद एसटीएफ टीम गौतस्करों की मंशा भाप गई और कंटेनर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। एसटीएफ ने भाग रहे कंटेनर का पीछा किया और कांटे डालकर कंटेनर के टायर फाड़ दिए। कंटेनर चालक और उसमें सवार गौतस्करों ने अपने को एसटीएफ टीम से घिरे पाया तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा दे भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी डाल भाग रहे गौतस्करों में से 4 को काबू कर लिया। तब एसटीएफ पुलिस टीम ने कंटेनर को चेक किया तो उसके अंदर से 20 गौधन मुंह-पैर बंधे बेहोशी की हालत में मिली। जिंदा हालत में मिली इन गायों की हालत गंभीर देख पशु चिकित्सक को बुलाया गया। गौरक्षकों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है, जैसे गौधन को बेहोशी की

Comments


Upcoming News