सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर रोजकामेव थाने की कमान संभाल रहे थाना प्रभारी मलखान सिंह को लाइनहाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह रोजकामेव पुलिस थाने की कमान इंस्पेक्टर मनोज वर्मा के हाथों में सौंपी
गई है। जिन्होने रोजकामेव पुलिस थाना प्रभारी पद पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इंस्पेक्टर मनोज वर्मा इससे पहले जींद सीआईए पुलिस में बतौर थाना प्रभारी कार्यरत है। जिन्हे अब रोजकामेव पुलिस थाना प्रभारी लगाया गया है। यहां पर इंस्पेक्टर मनोज वर्मा को बतौर थाना प्रभारी पहली बार लगाया गया है। लोगों में चर्चाएं है कि आसिफ हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रही उंगलियों और हो रही किरकिरी के चलते ही मलखान सिंह को रोजकामेव थाना प्रभारी पद से हटाकर पुलिस लाइन में भेजा गया है। रोजकामेव थाने में नवनियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज वर्मा का कहना है कि पुलिस थाने के दरवाजे जरूरतमंदों के लिए सदैव खुले है। किसी के साथ भी नाइंसाफी अथवा अन्याय कतई नही होने दिया जाएगा। कानून सम्मत कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि पुलिस थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादी की शिकायत पूरे ध्यानपूर्वक सुनी जाएगी और उसे न्याय देने-दिलाने में कोई कसर बाकी ना रख छोड़ी जाएगी। उन्होने संकेत दिए है कि थाना क्षेत्र में शीघ्र ही अनैतिक कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी तरीके से अभियान चलाया जाएगा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज वर्मा ने रोजकामेव थाने में तैनात मातहतों की बैठक ली और उन्हे अपना कार्य पूरी ईमानदारीपूर्वक, तत्परता व निष्पक्षतापूर्वक करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज वर्मा ने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को बताया कि रोजकामेव पुलिस थानाक्षेत्र के तहत औद्योगिक एरिया के साथ-साथ 42 गांव और केएमपी क्षेत्र आता है। बैठक में उन्होने मातहत सभी कर्मचारियों के साथ-साथ यातायात पुलिस और केएमपी क्षेत्र में तैनात पुलिस को भी बुलाकर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए है। वह खुद भी कभी दिन तो कभी रात के वक्त क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर घूम-घूमकर हालातों का जायजा लेंगे। देखने वाली बात ये है कि कोरोनाकाल की चल रही दूसरी लहर में लॉकडाउन और प्रशासन की बंदिश के बावजूद क्षेत्र में आज भी बिना नंबरी वाहन और पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर दिन-रात बेलगाम होकर यमदूत की मानिंद सडक़ पर दौड़ रहे है। देखना अब यह है कि रोजकामेव में थानेदार लगाए गए इंस्पेक्टर मनोज वर्मा क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुरूप ओवरलोड और बिना नंबरी वाहनों विशेषकर आए दिन हादसों को बढ़ावा देेने वाले पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपरों पर कितने समय में और किस प्रकार प्रभावी तरीके से लगाम लगा पाने में कामयाब हो पाएगे?
Comments