सोहना,(उमेश गुप्ता): शिवनगरी सोहना में आक्सीजन की किल्लत को समाप्त करने के लिए सामाजिक संस्था लायंसक्लब आगे आई है। लायंसक्लब के लायन राज सिंगला, लायन राकेश संदूजा, लायन नरेश खुराना तथा लायन प्
रदीप गुप्ता ने बताया कि एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर से देश भर में हडक़ंप मचा हुआ है। इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए बैड की समस्या को लेकर आक्सीजन तक के लिए मारामारी है। हालांकि सरकार की ओर से आक्सीजन सिलेंडरों की समस्या को काफी हद तक पार पाने में सफलता हासिल की है। इन हालातों में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाएं आगे आई है। उन्ही में से एक स्थानीय लायंसक्लब ने जर्मनी देश से बेहतर क्वालिटी के पांच आक्सीजन कंसट्रेटर मंगवाए है। लायंसक्लब की ओर से आक्सीजन की कमी से प्रभावित कोरोना संक्रमितों को निशुल्क आक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन के लिए पैसा खर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी और ना ही अस्पतालों में जाना पड़ेगा। लायंसक्लब के लायन राज सिंगला, लायन राकेश संदूजा, लायन नरेश खुराना तथा लायन प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सोहना क्षेत्र में आक्सीजन सिलेंडरों की भारी कमी थी। नागरिक अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित को आक्सीजन के लिए परेशानी भुगतनी पड़ रही थी। ऐसे में शहर के समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाया। स्थानीय सामाजिक संस्था लायंसक्लब की ओर से आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बेहतर क्वालिटी के पांच आक्सीजन कंसट्रेटर पहुंच चुके है। डाक्टर की पर्ची व आधारकार्ड पर ही जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर लायन राजकुमार गोयल एडवोकेट, लायन डाक्टर संजय जैन, लायन डाक्टर सुरेश कालडा, लायन अजीत अरोड़ा, लायन सुरजीत अरोड़ा, लायन सुरेश मदान, लायन अवतार सिंह, लायन रवि मदान, लायन मुकेश भटेजा समेत लायंसक्लब के तमाम सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments