सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के गांव भौंड़सी में अपने परिवार के साथ रह रहा कक्षा 10वीं में शिक्षा ग्रहण करने वाला एक छात्र लॉकडाउन अवधि में अचानक अपने घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। जब छात्
का आसपास और जानकारों में खोज के बावजूद कही पता नही चला तो परिजनों ने पुलिस में छात्र के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब छात्र को खोजने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर गांव भौंड़सी में रहने वाले एक व्यक्ति ने भौंड़सी पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि अपने परिवार के साथ गांव भौंड़सी में रहता है। उसका 15 वर्षीय पुत्र कक्षा दसवी का छात्र है, जो घर से बिना बताए संदिग्ध हालत में कही चला गया। साथ ही वह अपना लैपटाप भी साथ लेकर गया है। छात्र के पिता ने बताया कि परिजनों ने सोचा कि अपनी किसी दोस्त के घर चला गया होगा। थोड़ी देर में आ जाएगा लेकिन जब छात्र देर रात तक वापिस घर पर नही आया तो उन्हे चिंता हुई। उन्होने आस-पडोस के मोहल्ले और पुत्र के दोस्तों, परिचितों, जानकारों सभी के पास फोन कर छात्र के बारे में पता किया तो कोई सुराग हाथ नही लगा। तब छात्र को ढूंढने के लिए खोजबीन शुरू की गई लेकिन उसका कोई पता-सुराग नही लगा। परिजनों का कहना है कि छात्र को सभी पारिवारिक मित्रों और जान-पहचान वाले घरों में तलाशा पर उसके बारे में कोई सुराग हाथ नही लग पाया है। छात्र का कोई अता-पता नही चल पा रहा है। छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जब छात्र का कही भी कोई सुराग नही मिला तो छात्र के परिजन पुलिस पर आए और छात्र के गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। भौंड़सी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच एक सहायक सबइंस्पेक्टर को सौंपी गई है, जो हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रहे है। वही इस मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी का कहना है कि भौंड़सी पुलिस थाने में पुलिस ने गायब छात्र के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस छात्र को तलाशने में जुटी है। उम्मीद है कि पुलिस छात्र को जल्द खोज निकालेगी।
Comments