सोहना,(उमेश गुप्ता): विश्व एडस दिवस के मौके पर मंगलवार को यहां आईसीटीसी काउंसलर दीपक मेहरोलिया ने लोगों को एडस के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जिला टीबी अधिकारी डाक्टर विनीत यादव ने सभी आईसीट
ीसी को जागरूकता अभियान के लिए दिशा-निर्देश दिए। सभी आईसीटीसी काउंसलर व एलटी और दूसरे गैर सरकारी संस्था(एन जी ओ) सोशवा ने लोगों को बढ़-चढक़र जागरूक किया। उन्होंने एडस से बचाव के तौर-तरीके समझाते हुए खुलासा किया कि समूचे देश में जहां 21.40 लाख एचआईवी पोजिटिव लोग है। उन्होंने विभागीय आंकड़ों के आधार पर बताया कि सोहना में वर्ष-2012 में एचआईवी पीडि़त रोगियों की संख्या 17 थी, जिसमें 12 पुरूष और 5 महिलाएं थी जबकि वर्ष-2013 में एचआईवी के केवल मात्र 11 पीडि़तों का पता चला, जिसमें 6 पुरूष एवं 5 महिलाएं शामिल है। उन्होने आंकड़ों के आधार पर बताया कि वर्ष-2014 में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 28 हजार, 176 संभावित मरीजों के ब्लड टैस्ट कराए गए, जिनमें से 144 पोजीटिव केस मिले जबकि वर्ष-2015 में 26 हजार, 138 लोगों की काउंसलिंग की गई और 22 हजार, 52 टैस्ट कराए गए है, जिसमें 160 पोजीटिव केस मिले। जिसका प्रमुख कारण आम लोगों में एडस से बचाव के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में तेजी का लाया जाना है। गौरतलब हो कि चालू वर्ष में एचआईवी संभावित 1985 रोगियों की जांच की गई, जिसमें 3 एचआईवी संक्रमित मिले। इनमें से 2 की पहचान नगरपरिषद के वार्ड-12 में रहने वाले के रूप में हुई है जबकि तीसरा एडस संक्रमित नूंह तहसील के एक गांव का रहने वाला है। बीते वर्ष-2019 में भी शहरी क्षेत्र में 3 ही लोग एचआईवी संक्रमित मिले थे। इस बार भी 3 ही लोग एचआईवी संक्रमित है। जिसका प्रमुख कारण लोगों को एडस से बचाव के प्रति जागरूक बनाना रहा है। आईसीटीसी काउंसलर दीपक मेहरोलिया ने बताया कि इसके अलावा लोगों को जागरूक बनाने के लिए हैल्पलाइन नंबर-1097 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी भी दिन, किसी भी समय फोन करके बिल्कुल निशुल्क रूप में परामर्श व जानकारी ले सकता है। उन्होने बताया कि देश भर में एडस से बचाव के लिए नाको एडस एप सेवा निशुल्क रूप में चल रही है जोकि वाटसअप सेवा है। इस पर भी जरूरतमंद लोग जरूरी परामर्श ले सकते है।
Comments