सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की पूर्ण रूप से की जाए शुरुआत : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2021-05-25 09:55:02

दुकानों के समय में बदलाव करते हुए सुबह 7 बजे से शाम 3-4 तक दुकानें खोलने की दी जाए परमिशन। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जिले के सरकारी अस्पत

ालों की ओपीडी कोविड के कारण 12 बजे के बाद बंद है। इन्हें तत्काल प्रभाव से खोला जाए और शाम तक भी ओपीडी सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में सामान्य मरीजों के सामने काफी मुसीबत है। निजी अस्पताल व डॉक्टर के पास जाने के सिवाय और कोई विकल्प भी नहीं है। इसके अलावा हरियाणा सरकार प्राइवेट अस्पतालों में आधे रेट पर मरीजों का कोरोना से इलाज करवाए। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभावी होते ही अस्पतालों की ओपीडी 9 से 12 बजे तक है। जिसके बाद जरनल ओपीडी के मरीजों को अन्य बीमारियों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जेब कटवानी पड़ रही है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों की ओपीडी को शाम तक शुरू करवाए और इसके लिए बेशक अलग से अस्पतालों में व्यवस्था की जाए। क्योंकि लोगों के लिए सरकारी इलाज से कम से कम आर्थिक बोझ से तो छुटकारा मिलेगा। चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों को आधे रेट पर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाए। वहीं जिन मरीज़ों का महंगा इलाज हो चुका है, उनके लिए कमेटी का गठन करके उनसे वसूले फालतू पैसे वापिस लौटाए जाए। सरकार जितनी हो सके लोगों की इस बुरे दौर में मदद करे। आज लोग बीमारी के साथ-साथ बहुत सी गंभीर समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। चौधरी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जो 31 मई तक लॉकडाउन लगाने के बाद दुकानदारों को जो सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक मामूली राहत दी है। उसका दुकानदारों को सही ढंग से लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे दुकानें खोलने के बाद कालका-पिंजौर रायपुररानी और मोरनी जैसे शहरों में इतनी जल्दी ग्राहक दुकान पर नही आते हैं। ग्राहकों को आते-आते 10-11 बज जाते हैं। इतने में दुकानें बंद करने का वक्त हो जाता है। चौधरी ने कहा कि सरकार दुकानदारों की समस्या को बारीकी से समझे। दुकानों के समय में बदलाव किया जाए और सुबह 7 बजे से शाम 3-4 तक दुकानें खोलने की परमिशन दी जाए। इस समस्या पर ज्यादा उचित रहेगा यदि प्रशासनिक अधिकारी दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल से विचार करके इस समस्या का समाधान करें।

Comments


Upcoming News