नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्त अपने एक वीडियो की वजह से मुसीबत में पड़ गई थीं और उन्हें अरेस्ट करने की मांग उठी थी, जिसके बाद एक्ट्रेस को माफी मंगनी पड़ी थी
अब सोशल मीडिया पर बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस यूविका चौधरी को अरेस्ट करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर हैशटैग #ArrestYuvikaChoudhary लगातार टॉप ट्रेंड कर रहा है और लोग एक्ट्रेस को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि ट्रोलिंग का शिकार होता देख एक्ट्रेस ने तुरंत अपनी गलती की माफी मांग ली है, लेकिन देखना होगा कि क्या यूविका के माफी मांगने से बात रफा दफा हो जाएगी? ख़ैर हम आपको बताते हैं पूरा मामला... क्या है पूरा मामला... दरअसल, हाल ही में यूविका ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्रिंस नरूला अपना हेयर कट करवाते दिख रहे हैं। तभी यूविका वहां आती हैं और उनकी वीडियो रिकॉर्ड करने लगती हैं। इस दौरान यूविका कहती हैं कि जब वो लोग व्लॉग बनाते हैं उन्हें अपने लिए टाइम ही नहीं मिलता है वो ऐसे ही वीडियो शूट करना शुरू कर देती हैं। इस वीडियो को शूट करने के दौरान यूविका एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर देती हैं जिसपर लोग आपत्ति जता रहे हैं और उन्हें अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि मामला बढ़ता देख एक्ट्रेस ने माफी मांग ली है। एक्ट्रेस ने मांगी माफी.. यूविका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है साथ की इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने माफी मांगी है। अपने पोस्ट में यूविका ने लिखा, ‘हैलो दोस्तों... मेरे आखिरी व्लॉग में मैंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया मुझे उसका मतलब नहीं पता था। मेरा मकसद किसी का दिल दुखाने का नहीं था। मैं किसी को दुख पहुंचाने के लिए ऐसा कभी नहीं कर सकती। मैं आप सभी से हर एक शख्स से माफी मांगती हूं। मुझे उम्मीद है आप लोग समझेंगे। लव यू ऑल’।
Comments