नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री उन स्टार्स में हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। संजय की लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी
े कम नहीं है। अगर देखा जाए तो उनकी लाइफ में रोमांस, ड्रामा, एक्शन, ट्रेजेडी, इमोशन हर चीज आपको देखने को मिलेगी। संजय आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचाने में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वह अपने पेरेंट्स के बेहद करीब थे। मां को खोने के बाद संजय के लिए उनके पिता को खोने का दर्द काफी बड़ा था। आज संजय के पिता सुनील दत्त की 16वीं डेथ एनिर्वसरी है। इस मौके पर बार फिर संजय ने अपने पिता को याद करते हुए उनके साथ एक खास तस्वीर शेयर की है। यहां देखें तस्वीर... संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर पिता सुनील दत्त संग अपनी एक एक अनसीन तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में संजय दत्त काफी यंग नजर आ रहे हैं। वहीं सुनील दत्त भी काफी फिट एंड हैंडसम दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही संजय ने एक इमोशनल कैप्शन लिखा है। संजय लिखते हैं, 'एक माता-पिता, एक मूर्ति, एक दोस्त, एक गुरु - आप मेरे लिए सब कुछ थे। लव यू पापा, मिस यू।' इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ इस पर कमेंट्स की फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले संजय दत्त ने 3 मई को अपनी मां और अभिनेत्री नरगिस दत्त की पुण्यतिथि पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। संजय अपनी मां नरगिस के बेहद करीब थे। वो उनके साथ हर छोटी- बड़ी बात को शेयर किया करते थे। अपनी मां का दुनिया को अलविदा कह देना संजय के लिए भी बेहद दुखद रहा। वो अक्सर हर खास मौके पर अपनी को याद करते हैं। वहीं मां की पुण्यतिथि के मौके पर भी संजय दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के पर उनके साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में संजय दत्त बहुत छोट हैं, उनकी उम्र करीब 2 या तीन साल रही होगी। फोटो में संजय मां नरगिस की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे थे। इसे शेयर करते हुए संजय ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा एक दिन नहीं गुजरता जब आपकी याद न आए मां, मैं आज भी आपको बहुत मिस करता हूं।'
Comments