48 घंटे बीतने पर भी लाखों रुपए की कीमत वाली 5 भैंस चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली

Khoji NCR
2020-12-01 11:50:48

सोहना,(उमेश गुप्ता): गांव कादीपुर में रहने वाले और भैंस पालकर दूध डेयरी चलाने वाले सतीश कुमार की डेयरी से रात के वक्त पशु चोर डेयरी में लगे तालों को तोडक़र 5 भैंसों को चोरी कर ले गए लेकिन ताज्जुजब

की बात है कि भैंस चोरी बाबत पुलिस में एफआईआर कराए जाने और 48 घंटे बीतने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है। चोरी हुई भैंसों की कीमत कई लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ना तो चोरी हुई भैंसों की बरामद कर पाई है और ना ही चोरों का कोई सुराग अभी तक लगा पाई है। जिससे पशुपालकों में बेचैनी है और पशुपालक दहशत में नजर आ रहे है। चोरी हुई भैंसों के मालिक सतीश कुमार का कहना है कि डेयरी से ताले तोडक़र चोरी की गई दुधारू भैंसों वाले मामले में 48 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ आज भी खाली है। पुलिस जी तोड़ प्रयासों के बावजूद चोरी हुई भैंसों को बरामद करना तो दूर चोरों की पहचान तक करने में नाकाम नजर आ रही है। चोरी हुई भैंसों के मालिक ने भैंसों की कीमत कई लाख रुपए बताई है। ध्यान रहे कि इससे पहले पांच नवंबर की रात एक कैंटर में आए हथियारबंद चोर सोहना शहर में दौहला-दमदमा आवाजाही वाले सडक़ मार्ग पर गांव बालूदा के रहने वाले संदीप कुमार पुत्र जगदेव सिंह की दूध डेयरी में घुसकर वहां सो रहे लोगों से मारपीट कर बंधक बनाने और उनके मोबाइल तोडऩे के बाद उन्हे डेयरी के भीतर भूसे वाले कोठरे में ले जाकर चारपाई के पायों से बांधकर बंद कर 15 दुधारू भैंसों को चोरी कर ले गए थे। उस वक्त गांव बालूदा के रहने वाले संदीप कुमार पुत्र जगदेव सिंह ने बताया कि उसने 2 वर्षों से दूध की डेयरी खोली हुई है। डेयरी में अच्छी नस्ल वाली 40 भैंसे पाली हुई है। एक-एक भैंस की कीमत सवा से डेढ़ लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। इस दूध डेयरी में रात के वक्त 3 लोग रहते है। आरोप है कि पांच नवंबर की देर रात में करीब 2 बजे कई वाहनों में सवार करीब 20-22 हथियारबंद लोग जगदेव दूध डेयरी पर आए और वहां आते ही सो रहे तीनों लोगों से मारपीट कर गनप्वाइंट की नोक पर उन्हे बंधक बना लिया। उनके मोबाइल तोड़ दिए और जब डेयरी से दुधारू भैंसों को गनप्वाइंट की नोक पर कैंटर में चढ़ाने लगे तो डेयरी में काम करने वाले तीनों लोगों ने विरोध जताया। जिस पर हथियारबंद बदमाशों ने तीनों लोगों के हाथ-पैर बांध दिए और उन्हे दूधर डेयरी में भूसे वाले कोठरे में ले जाकर चारपाई के पायों से बांधकर बंद कर 15 दुधारू भैंसों को चोरी कर ले गए। इनमें से एक कर्मचारी ने जैसे-तैसे अपने हाथ-पैर खोले और बदमाशों के भैंसों को चोरी कर ले जाने वाली वारदात की जानकारी संदीप यादव पुत्र जगदेव यादव निवासी गांव बालूदा व पुलिस कंट्रोल रूम में दी और बताया कि उसकी डेयरी से वाहन चोर गनप्वाइंट की नोक पर 25 लाख रुपए की कीमत वाली 15 दुधारू भैंसों को चोरी कर ले गए। उन्होने बताया कि उस वक्त डेयरी से भैंस चोरी होने की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी ले

Comments


Upcoming News