भौंड़सी जेल में कैदियों को एडस से बचाव के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Khoji NCR
2020-12-01 11:50:20

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना एरिया के भौंड़सी स्थित जिला मार्डन कारागार में मंगलवार को विश्व एडस दिवस के उपलक्ष्य में कैदियों को एडस से बचाव के प्रति जागरूक बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयो

ित की गई। आईसीटीसी परामर्शदाता शिखा गर्ग ने बताया कि इस मौके पर सिविल सर्जन डाक्टर विरेन्द्र यादव व स्वास्थ्य विभाग में टीबी/एचआईवी विंग में डीटीओ डाक्टर विनीत यादव ने कैदियों को एचआईवी एडस के प्रति जागरूक बनाया और बताया कि एडस एक खतरनाक बीमारी है। समय रहते इससे बचाव जरूरी है। साथ ही इस बीमारी से बचाव व लक्षणों आदि की जानकारी भी देकर कैदियों को जागरूक बनाया गया और बताया गया कि एडस जैसी भयानक बीमारी से बचाव ही जागरूकता है। आईसीटीसी परामर्शदाता शिखा गर्ग ने बताया कि हरियाणा स्टेट एडस कंट्रोल सोसायटी पंचकूला के अंतर्गत एचआईवी एडस नियंत्रण की लक्षित हस्तक्षेप परियोजना (टीआई) पूरे हरियाणा में चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत जिला रेडक्रास सोसायटी, टीआई प्रोजेक्ट गुरुग्राम टीम एवं सिविल अस्पताल गुरुग्राम की आईसीटीसी टीम तथा सोसवा एनजीओ की टीम द्वारा उपायुक्त अमित खत्री के मार्गदर्शन तथा डिप्टी डायरेक्टर, टीआई, ओएसटी एंड जेल इन्टरवेंशन, एच एस ए सी एस, पंचकूला डाक्टर विनोद के निर्देशन में एक दिसम्बर विश्व एडस दिवस के अवसर पर जिला जेल भौंडसी में कैदियों के लिए वर्कशाप आयोजित की गई है।

Comments


Upcoming News