जिला प्रशासन की सख्ती व लोगों की जागरूकता से घट रहे कोविड-19 के मामले

Khoji NCR
2021-05-23 10:25:49

नारनौल 23 मई। राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन लगातार मरीजों की पहचान, जांच तथा इलाज करने में लगा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक भी अब जागरूक हो रहे हैं। संक्रमण की दर

भी लगातार घट रही है। इस सप्ताह जिला में कोरोनावायरस के 1852 मामले आए हैं। यह अच्छा संकेत है लेकिन नागरिक अभी भी पूरी सावधानी बरतें। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले भर मेंं टीकाकरण और टेस्टिंग अभियान जोरों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन टीकाकरण, टेस्टिंग और सावधानी यानि फेस मास्क, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोने आदि की सावधानी बरतने से टूटेगी। इसमें सभी की भागीदारी अहम है। हम एक साथ मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 26 अप्रैल से 2 मई तक जिला में 2834, 3 से 9 मई तक 4834, 10 से 16 मई तक 3706 तथा 17 से 23 मई तक 1852 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में फिलहाल 2372 एक्टिव केस हैं। इनमें से 2178 नागरिक होम आइसोलेशन में है। जिला में कुल 194 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं। अब तक जिला में 116 नागरिकों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए जिले भर मेंं 180 स्थानों पर टेस्टिंग की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इसके अतिरिक्त हरियाणा विलेजर्स जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत अब टीमें गांव गांव व घर -घर जाकर हेल्थ सर्वे कर रही हैं। यह काम भी अंतिम चरण में है। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही सबसे बेहतर इलाज है। सभी नागरिक शासन-प्रशासन की ओर से जनहित मेंं समय-समय पर जारी की जा रही गाइडलाइन की पालना करें। बहुत ही जरूरी होने पर घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ धोते रहें। दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें। खुले मेंं ना थूकेें। खांसी, बुखार, सांस लेने मेंं परेशानी या कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें या स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना टेस्ट करवाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण व टेस्टिंग निशुल्क की जा रही है। सभी जिला वासियों का आह्वान है कि आपके गांव व घर पर आ रही हेल्थ सर्वे की टीमों को सहयोग करें। घबराएं नहीं, टेस्ट करवाएं और कोरोना को भगाएं। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के निर्देश अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं फिलहाल जिला में 13 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। फिलहाल जिले के गांव पाथेड़ा , कोरियावास , निहालावास , बुचावास , सिलारपुर खेड़ी , सलूनी , धनौंदा ढाणी , कारोली , रामबास , सिगड़ी , मेगनवास , बूचोली तथा सलीमपुर गांव में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Comments


Upcoming News