चीन में 100 किमी की मैराथन दौड़ में शामिल 21 लोगों की मौत, जानें हादसे के पीछे की वजह

Khoji NCR
2021-05-23 09:01:15

बीजिंग, । चीन में 100 किलोमीटर की क्रॉस-कंट्री माउंटेन रेस में भाग लेने वाले 21 लोगों की मृत्यु हो गई है। खराब मौसम के कारण गांसु प्रांत के बैयिन शहर में यह हादसा हुआ है। स्थानीय अधिकारियों ने जान

ार दी है कि रविवार को यहां ओलावृष्टि, बर्फबारी और उसके जमने व तेज हवाओं की वजह से इस रेस में दौड़ लगाने वाले 21 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि एक शख्स अभी भी लापता है। इस दौड़ में 172 प्रतियोगियों ने भाग लिया था, जिनमें से राहत दल ने 151 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। इनमें से कुछ की तबियत खराब है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। बैयिन शहर के मेयर, झांग जुचेन ने रविवार को कहा कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण यह हादसा हुआ है आगे की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। रेस्क्यू हेडक्वार्टर के अनुसार दोपहर करीब एक बजे 20-31 किमी के बीच दौड़ का ऊंचाई वाला हिस्सा अचानक विनाशकारी मौसम से प्रभावित हो गया। थोड़े ही समय बाद स्थानीय क्षेत्र में ओलावृष्टि, बर्फबारी, बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं। इससे तापमान में गिरावट आ गई। इसके बाद मैराथन दौड़ को स्थगित कर दिया गया और राहत दल के करीब बारह सौ सदस्य बचाव कार्य में जुट गए। रात में राहत दल को जगह-जगह फंसे लोगों को निकालने में दिक्कतें भी आईं। नशे में कार से पांच लोग कुचले चीन के लिआओनिंग प्रांत में एक व्यक्ति ने अपनी कार से पांच लोगों को कुचल दिया। इनमें से चार की मौके पर ही मौैत हो गई, एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार चालक नशे में था।

Comments


Upcoming News