करण जौहर ने विकी कौशल का नाम लेकर कटरीना कैफ को चिढ़ाया, मिला था ये रिएक्शन, देखें मजेदार वीडियो

Khoji NCR
2021-05-23 08:52:13

नई दिल्ली, करण जौहर का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें वह विकी कौशल का नाम लेकर कटरीना कैफ को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैंl विकी कौशल और कटरीना कैफ के रुमर्ड अफेयर की खबरें इन दिनों काफी तेजी से वाय

ल हो रही हैl हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की हैl एक बार करण जौहर को विकी कौशल का नाम लेकर कटरीना कैफ को चिढ़ाते हुए देखा गया थाl कोरोना महामारी के चलते सूर्यवंशी की रिलीज टाल दी गई हैl फिल्म की टीम 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्म का प्रचार करने आई थीl इस मौके पर अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, निर्देशक रोहित शेट्टी और करण जौहर मौजूद थेl कपिल शर्मा ने करण जौहर से पूछा की फिल्म 'भूत' की शूटिंग के दौरान आप इतने डर गए थे कि विकी कौशल के ऊपर चढ़ गए थेl इसपर करण जौहर ने सफाई देते है और कटरीना कैफ से क्षमा भी मांगते हैंl अक्षय कुमार यह सब कंफ्यूज होकर देख रहे होते हैं और पूछते है कि वह कटरीना से क्यों माफी मांग रहे हैं? इसपर करण जौहर कहते है, 'देखों इनके घर में सब 'कौशल मंगल' हैl यह सुनकर रोहित शेट्टी भी हंस पड़ते हैंl' विकी कौशल और कटरीना कैफ को पिछले कुछ महीनों से साथ में नहीं देखा गया हैl उन्हें पिछली बार दिसंबर 2020 में करण जौहर के घर हुई पार्टी में देखा गया थाl इसके बाद कटरीना कैफ ने घर पर क्रिसमस की पार्टी का आयोजन किया थाl वहां भी विकी कौशल मौजूद थेl विकी कौशल और कटरीना कैफ कई पार्टी में एक साथ स्पॉट किए जा चुके हैंl 5 अप्रैल को विकी कौशल ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थीl वहीं 6 अप्रैल को कटरीना कैफ कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। कटरीना कैफ फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl

Comments


Upcoming News