नई दिल्ली,। देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर फैंस को मोटिवेट करते हुए एक-दूसरे की मदद करने की अपील कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू
े सोशल मीडिया पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वो अपने फैंस को मोटिवेट कर रही हैं। एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो स्विमिंग पूल के अंदर खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो को इंस्टाग्राम पर लगभग 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘बस वहीं लटकी रहूं और तैरती रहूं। एक बार में एक दिन। इंतजार कर रहा हूं... थ्रोबैक तस्वीरें आपको हमेशा मुस्कान नहीं देती है। उनकी इस तस्वीर पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लक्ष्मी मांचू ने फोटो पर कमेंट कर लिखा, ‘मेरे स्विमर को देखो।’ अभिनेता प्रियंशु ने लिखा, ‘रश्मि जल की रानी है।’ हाल ही में उन्होंने शूटर चंद्रो तोमर की के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘दादी मैंने आपसे कभी हार ना मानना सीखा...दादी मेरे जैसी कई लड़कियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी, जिनके लिए वो एक प्रेरणा थीं।’ बता दें कि तापसी पन्नू ने तुषार हीरानंदानी की फिल्म सांड की आंख में चंद्रो तोमर की भाभी प्रकाशी तोमर का रोल निभाया था। दोनों ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जीत हासिल की थी। बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। जल्द ही एक्ट्रेस भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में मिताली राज के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो ‘रश्मि रॉकेट’, ‘लूप लपेटा’, ‘हसीन दिलरूबा’ में अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।
Comments