सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना सीआईए पुलिस ने मंगलवार को पकड़ में आए वाहन चोर गिरोह के एक आरोपी दिलशाद पुत्र हुसैन निवासी गांव टाई, जिला नूंह मेवात को सोहना शहर में पुराने अलवर रोड पर की गई नाकेबंदी
के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल समेत पकडऩे में कामयाबी पाई है। आरोपी को सोहना सीआईए पुलिस टीम ने सोहना शहर में पुराने अलवर रोड से पकड़ा है। पुलिस ने जब आरोपी के पास से बरामद मोटरसाइकिल की मल्कियत संबंधी कागजात दिखाने को कहा तो वह कोई भी कागजात पेश नही कर पाया। जिस पर सीआईए पुलिस उसे पकड़ कर पूछताछ के लिए थाने में ले आई, जब सीआईए पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो सीआईए पुलिस ने आरोपी से की गई पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर एक स्थान पर आरोपी द्वारा बनाए गए गुप्त गोदाम से विभिन्न मार्काओं वाली चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद करने में कामयाबी पाई है। यानि आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी वाली कुल 5 वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस की माने तो पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी जब भी जिस भी स्थान से मोटरसाइकिल चोरी करता था, चोरी की गई उस मोटरसाइकिल को अपने इसी गोदाम में लाकर छुपा देता था और फिर मौका हाथ लगते ही एक-एक कर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों पर मेवात में ले जाकर बिना कागजातों के जरूरतमंद लोगों को बेच देता था। सोहना सीआईए पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के अनुसार उन्हे मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक सोहना शहर में पुराने अलवर रोड से निकल कर मेवात की तरफ जाने वाला है। सूचना को सही मान उन्होने एक हैंडकांस्टेबल रामप्रकाश की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित कर सोहना शहर में पुराने अलवर रोड पर नाका लगाने के निर्देश दिए। जिस पर सीआईए पुलिस टीम ने सोहना शहर में पुराने अलवर रोड पर नाका लगाकर दोपहिया वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस नाके को लगे देख जब सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल को वापिस मोडकर भागने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल मोडते वक्त अचानक पास में बने गढढे पर पहिया फंसने पर बंद हो गई। इसी बीच नाके पर मौजूद सीआईए पुलिस टीम वहां पहुंच गई और युवक को मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया और मोटरसाइकिल की मल्कियत संबंधी कागजात दिखाने को कहा तो वह कोई भी कागजात पेश नही कर पाया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने ये मोटरसाइकिल चार नवंबर को सोहना सिटी थानाक्षेत्र में एक स्थान से ताला तोडक़र चोरी की थी। उसने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब ताला लगी मोटरसाइकिल के पास कोई नही था। वह मोटरसाइकिल का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया और चोरी की गई मोटरसाइकिल को एक स्थान पर ले जाकर छुपा दिया। जिसे वह सस्ते दामों पर बेचने के लिए सोहना शहर में पुराने अलवर रोड होकर मेवात जाने वाला था कि सीआईए पुलिस ने उसे सोहना शहर में पुराने अलवर रोड पर पहले ही नाकेबंदी कर अंसल मोड पर दबोच लिया। जब सीआईए पुलिस ने पकड़ में आए आरोपी से कड
Comments