कोरोना महामारी के दौर में करें समाज सेवा के कार्य : मधु जैन।

Khoji NCR
2021-05-20 10:26:56

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। देश में कोरोना महामारी के इस चरम दुख समय में ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करते हुए आए दिन लोग पकड़े जा रहे हैं। ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कमी के चलते

ई स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जो सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। ऐसे समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जेब से पैसे खर्च कर अनजाने मरीजों के लिए ऑक्सीजन खरीद रहे हैं, संक्रमित मरीजों के लिए भोजन का प्रबंध कर रहे हैं और अपने-अपने तरीके से जनसेवा में जुटे हुए हैं। महामारी के इस दौर में मानवता की जरूरत कहीं ज्यादा है। इस दौरान व्यक्ति अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। इसी कड़ी में जानी मानी समाजसेवी संस्था "मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन (रजि.)" के राष्ट्रीय महासचिव मधु जैन अपनी सेवा भाव से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए देहरादून स्थित अपने घर में मास्क तैयार कर जरूरतमंद लोगों को वितरित करने का कार्य कर रही है। जैन का कहना है कि संगठन ने पिछले 3 माह के दौरान तथा लॉकडाउन व कर्फ्यु के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाना, कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करना, मास्क व सैनिटाइजर वितरित करना, गम्भीर व जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करना आदि जैसे कार्य कर अपना कर्तव्य निभाया है। जैन ने कहा कि संगठन ने आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओं की मदद के लिए संकल्प लिया था कि जितना हो सकेगा संगठन उनकी हर संभव मदद करेगा। मधु जैन का कहना है कि अधिक से अधिक लोगों व समाजसेवियों को अपनी क्षमता के अनुसार संक्रमितों का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए कोविड-19 के नियमों की पालना करें। लोगों को अपने मन से डर को निकालकर अपने स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Comments


Upcoming News