पुलिस कर्मी अपना कर्तव्यों को निभाने के साथ-साथ अपनी व अपने परिवार की सेहत का भी रखें ध्यान : राघव गुप्ता।

Khoji NCR
2021-05-20 10:17:07

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। रोट्रेक्ट क्लब पिंजोर हिल्स के सदस्यों ने इस वैशिवक महामारी के समय नागरिकों की सुरक्षा मे अलग-अलग नाकों पर दिन रात लगे हुए कालका व पिंजोर के पुलिस कर्मियों से मुलाक

त की और सम्मान स्वरुप उन्हें खाने पीने का समान दिया। क्लब ने उनका नागरिकों की सुरक्षा पूरी सजगता व निष्ठा से काम करने के लिए धन्यवाद किया। क्लब प्रधान रोट्रक्टर राघव गुप्ता ने मौके पर पुलिस कर्मियों से अनुरोध किया कि वो अपना कर्तव्यों को निभाने के साथ-साथ अपनी व अपने परिवार की सेहत का भी ध्यान रखें, क्योकि आप लोग ही सबसे ज्यादा लोगों के सम्पर्क मे रहते हैं। क्लब के सभी सदस्यों ने मिल कर सुरक्षा एवम स्वस्थ कर्मियों व उनके परिवारों की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की। क्लब प्रधान रोट्रक्टर राघव गुप्ता ने बताया कि क्लब के सभी सदस्य 18 से 24 साल के युवा हैं। सभी सदस्य अपनी पॉकेट मनी से सेविंग कर के इस तरह के प्रोजेक्ट करते हैं। क्लब ने इससे पहले भी इस महामारी के समय में जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित किये थे। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन अशोक अरोड़ा व रोट्रेक्ट चेयरमैन रोटेरियन नवीन गुप्ता ने रोट्रेक्ट सदस्यों का मार्गदर्शन किया व प्रोजेक्ट मे साथ रहे। रोट्रेक्ट के सदस्य रोट्रक्टर नकुल कपुर, रोट्रक्टर मनी कौशल, रोट्रक्टर दीक्षांत ने इस प्रोजेक्ट में एक्टिव पार्टिसिपेट किया।

Comments


Upcoming News