तावडू में कार्तिक माह के आखरी दिन प्रभात फेरियों का समापन्न।

Khoji NCR
2020-12-01 11:40:19

तावडू, (दिनेश कुमार): कार्तिक माह के आखरी दिन पूर्णिमा पर शहर व क्षेत्र के मन्दिरों में प्रात: काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रात: काल श्रद्धालुओं ने आखरी प्रभात फेरी निकाली गई। कार्

तिक माह के आखरी दिन तुलसी माता को भोग लगाया गया और कार्तिक पाठ का भी भोग डाला गया। प्रात: कार्तिक कथा के बाद मनोकामना पूर्ति हेतु कोटी (कोटा) डाली गई। श्रीसत्यनारायण व्रत कथा व मनोकामना पूर्ति के लिए हवन का आयोजन कर प्रशाद वितरित किया गया। वहीं मंगलवार को पूरे माह सूर्य उदय से पूर्व स्नान कर दीप दान व पूजा अर्चाना करने वाले श्रद्धालुओं ने माह में हुई त्रुटी के लिए क्षमा याचना भी की और मंगलवार को भी प्रभात फेरी निकाली गई। मंगलवार को प्रभात फेरियों का दौर संपन्न हुआ। पंडित धर्मेन्द्र आचार्य ने बताया कि कार्तिक माह में श्रद्धालुओं द्वारा प्रात: काल सूर्य उदय होने से पूर्व स्नान आदि से निर्वित होकर पूरे माह तुलसी माता की पूजा अर्चना कर दीप दान किए। वहीं कार्तिक माह में शहर के वार्ड नम्बर 14 में स्थित श्रीसाईं धाम मंदिर, शिव मन्दिर, सनातन धर्म मन्दिर व अम्मा जी मन्दिर तथा आनन्दपुर सतसंग आश्रम, राधा कृष्ण मंदिर, नीलम विहार में स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मन्दिरों में पूरे कार्तिक माह में कार्तिक कथा का आयोजन किया गया और प्रभात फेरियां निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मंगलवार को श्रीसाईं धाम मंदिर से प्रात: प्रभात फेरी पूरे वार्ड से होते हुए साई बाबा की द्वारका माई मंदिर में पहुंची। जहां उन्होंने प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अशोक भल्ला, राजेन्द्र भल्ला, लवली खरबंदा, मुकेश परूथी, सन्नी साईं, श्रीसाईं बाबा धाम एवं संस्थान ट्रस्ट प्रधान डाक्टर एन मैहंदीरत्ता, उपप्रधान नेहा रानी, पूर्व पार्षद प्रवीन मक्कड, गीता मैहंदीरत्ता, पलक मैहंदीरत्ता, मालती गोयल, राजरानी, लवली, सीमा रानी, आशिमा, रेखा सतीजा, ललिता मैहंदीरत्ता, नमन साईं आदि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News