नई दिल्ली,l फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने हिमाचल प्रदेश से एक तस्वीर की हैl इसमें उन्हें मॉर्निंग वॉक करते हुए देखा जा सकता हैl दरअसल अर्जुन कपूर हिमाचल प्रदेश में अपनी आगामी फिल्म की शूटिं
ग कर रही हैl रविवार की सुबह मलाइका अरोड़ा ने मॉर्निंग वॉक करते हुए एक तस्वीर शेयर की हैl साथ ही उन्होंने लिखा है, 'इस रास्ते पर मैं कम चली हूं, अच्छी सुबह हैl' इसके बाद कई फैंस ने उनकी फोटो पर कमेंट और लाइक किया हैl एक फैन ने पूछा है, 'अर्जुन कपूर कहां है?' वही एक दूसरे फैन ने फोटो के लिए अर्जुन कपूर का क्रेडिट दिया हैl इस फोटो में मलाइका अरोड़ा में हरे रंग का सूट पहन रखा हैl सैफ अली खान और अर्जुन कपूर फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग धर्मशाला में कर रहे हैंl इस मौके पर दोनों के पार्टनर भी साथ हैl दोनों ने दिवाली भी साथ मनाई हैl करीना कपूर ने हिमाचल प्रदेश से दीपावली की तस्वीरें शेयर की थी
Comments