जलभराव वाले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश|

Khoji NCR
2020-12-01 11:30:19

पलवल (मुकेश कुमार) :- उपायुक्त नरेश नरवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के निदान के लिए आवश्यक योजना व उसका एस्टीमैंट बनाए तथा

मय-समय पर ड्रेनजों की सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा जलभराव वाले स्थानों में पर पानी न भरे इसके लिए उचित व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उपायुक्त नरेश नरवाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के कांफे्रस हॉल में हथीन क्षेत्र के गांव मिंडकोला, श्यारौली,कानौली, मढनाका, किशोरपुर और महेशपुर आदि गांवों के किसानों को उनके खेतों में होने वाले जलभराव की समस्याओं से निजात दिलाने के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर विभिन्न योजनाओं पर आवश्यक विचार-विमर्श किया । इस दौरान हथीन हलका के विधायक प्रवीण डागर भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में सिंचाई विभाग द्वारा गांव बढा व महेशपुर में करीब 92 लाख 50 हजार रूपए की लागत से बनाए जाने वाले पम्पहाउस, आरसीसी पाइप की मरम्मत के लिए आरडी पर गुरूग्राम नहर में पानी की निकासी के लिए मौजूदा मंडकोला क्यूनेट के पियर्स की मरम्मत का कार्य करीब 23.43 लाख रुपये की लागत से कवर करने के लिए योजना तैयार की गई है। मिंडकोला-श्यारौली रोड के किनारे गांव मिंडकोला के निचले इलाके में जमा बाढ़ के पानी को ले जाने के लिए मिंडकोला क्यूनेट एक महत्वपूर्ण क्यूनेट है। गांव मढनाका में नीचले इलाकों में बाढ़ के पानी को निकालने के के लिए करीब 81 लाख रूपए की लागत से पम्पहाउस स्थापित करके जमा हुए बाढ़ के पानी को बाहर निकालने की योजना तथा गांव श्यारौली -मिडकोला मार्ग पर करीब 92 लाख रूपए की लागत से पम्महाउस लगवाने व ड्रेन बनवाने आदि कार्य पर विचार-विमर्श कर समीक्षा की गई। विधायक ने हथीन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होने वाले जलभराव की समस्या के स्थाई निदान के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि गांव मठेपुर,छांयसा व बिघावली में होने वाले जलभराव को लेकर आने वाली समस्या को दूर करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाए। बैठक में पीपीटी के माध्यम से नवीनतम प्रगति विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, नगराधीश दिनेश , जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधीक्षक अंभियंता जगदीश जांगड़ा, कार्यकारी अभियंता आर.सी. गौड़, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. गर्ग,उपमण्डल अधिकारी रियाज अहमद ,कनिष्ठï अभियंता राहुल पांचाल , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमित कुमार, ई ओ नगर परिषद कुलदीप मलिक, एम ई प्रवीण राघव सहित अन्य संबंधित अधकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News