अमेरिका में भारतवंशी को 56 माह की कैद, पत्नी से मारपीट और अपहरण का मामला

Khoji NCR
2021-05-19 10:34:19

वाशिंगटन, । अमेरिका के टेक्सास में एक भारतवंशी को अलग रह रही पत्नी के साथ मारपीट और अपहरण करने पर 56 माह कैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने सजा के बाद उस पर तीन साल निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं

यही नहीं सजा और निगरानी पूरी होने के बाद उसे भारत के लिए निर्वासित किए जाने का भी सामना करना पड़ेगा। संघीय वकील के अनुसार 32 वर्षीय सुनील के अकुला 6 अगस्त 2019 को टेक्सास से मैसाचुसेट्स की यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसका सामना पूर्व में उसके साथ रहने वाली पत्नी से हो गया। वह पूर्व पत्नी को कार में साथ ले गया। उसके साथ मारपीट की। पत्नी से उसकी कंपनी के लिए जबरन इस्तीफा लिखवाया। कुछ दिन साथ रखकर मारपीट करने के बाद भगा दिया। उसको बाद में पत्नी की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान अकुला ने भारत में अपने परिजनों को फोन करके पत्नी के परिजनों पर शिकायत वापस लेने के लिए भी दबाव डाला। पत्नी ने अदालत में दबाव डालने की भी शिकायत की थी।

Comments


Upcoming News