डायरेक्टर एस.शंकर की मां का निधन, 88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Khoji NCR
2021-05-19 10:29:47

नई दिल्ली,। कोरोना महामारी के इस बुरे दौर के बीच तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने फिल्म मेकर एस.शंकर पर दुखों का एक और पहाड़ टूट पड़ा है। एस.शंकर की मां का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उम्र स

बंधी परेशानियों के बाद शंकर की मां मुथुलक्ष्मी ने इस दुनिया हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक मुथुलक्ष्मी का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। सोशल मीडिया के ज़रिए लोग डायरेक्टर की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। खबरों की मानें बुजुर्गी की वजह से मुथुलक्ष्मी पिछले कुछ महीनों से कई तरह की परेशानियों का सामना कर रही थीं जिसके बाद आज उन्हेंने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर लीं। डायरेक्टर चेरन ट्विटर के जरिए शंकर की मां श्रद्धांजलि दी है। हालांकि चेरन ने ये ट्वीटट तमिल भाषा में लिखा है जिस हल्क-फुल्का ट्रांसलेट करने की कोशिश की गई है। चेरन ने लिखा है, ‘प्रिय शंकर... आपकी मां को दिल से श्रद्धांजलि। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’। एस.शंकर तमिल सिनेमा के जानेमाने डायेरक्टर हैं नेशनल अवॉर्ड से लेकर कई फिल्म फेयर अवॉर्ड साउथ अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अब शंकर जल्द ही रणवीर सिंह के साथ एक फिल्म बनाने वाले हैं जिसका एलान कर दिया गया है। ये फ़िल्म शंकर की 2005 में आयी सुपर हिट फ़िल्म Anniyan का हिंदी अडेप्टेशन होगी जो कि एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म है। अन्नियान में विक्रम ने मुख्य भूमिका निभायी थी, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का शिकार होता है। कभी वो मेट्रोसेक्सुअल मॉडल बन जाता है तो कभी विजिलांटे, जो लोगों की हत्या करता है। अगर आपको याद हो तो हिंदी में अपरिचित शीर्षक से इसका डब वर्ज़न रिलीज़ हुआ था, जिसे काफ़ी पसंद किया गया था। रणवीर सिंह के साथ हिंदी में बन रही इस फ़िल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग भी अगले साल शुरू होगी।

Comments


Upcoming News